Harshith Rana: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया. KKR के चैंपियन बनने में पूरे सीजन टीम एफर्ट दिखा. इस सीजन एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा, जिसने अपनी गेंदबाजी से भी का दिल जीता और केकेआर के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया. खास बात ये है कि फाइनल मुकाबले में भी इस गेंदबाज ने जादू दिखाया और SRH को चित करने में अहम रोल अदा किया. हम बात कर रहे हैं 22 साल के तेज गेंदबाज हर्षित राणा की, जिन्होंने इस सीजन अपनी तेज गेंदबाजी से कमाल किया और नए हीरो बनकर उभरे.
Also Read
Narine - 488 runs & 17 wickets.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2024
Salt - 435 runs.
Venkatesh - 367 runs.
Shreyas - 349 runs.
Russell - 222 runs & 16 wickets.
Chakravarthy - 21 wickets.
Harshit Rana - 19 wickets.
Starc - 17 wickets.
Vaibhav - 11 wickets.
MOST COMPREHENSIVE TEAM PERFORMANCE IN AN IPL SEASON. 🏆 pic.twitter.com/A26E9L6CY8
फ्लाइंग किस देना पड़ा महंगा
हर्षित राणा इस सीजन अपनी दमदार गेंदबाजी के अलावा हरकतों को लेकर भी चर्चा में रहे. विकेट लेने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस देना महंगा पड़ा. इसके लिए उन्होंने बैन झेला और जुर्माना भी भरा. इस सीजन 23 मार्च को हर्षित ने SRH के खिलाफ मैच में मयंक अग्रवाल का विकेट लेकर फ्लाइंग किस दिया था, जिसके बाद उनकी 60 फीसदी मैच फीस कटी थी.
A flying kiss by Harshit Rana to Mayank Agarwal as a send off.pic.twitter.com/LVkQYKmisZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2024
जब एक मैच का लगा था बैन
हर्षित दूसरी बार चर्चा में 29 अप्रैल को आए थे. इस दिन केकेआर का दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच था. इस मुकाबले में भी उन्होंने कुछ इसी तरह से जश्न मनाने की कोशिश की थी, जिसके चलते वो 1 मैच के लिए बैन भी हुए थे और 100 फीसदी मैच फीस कटी थी. हालांकि फाइनल मुकालबे में इस गेंदबाज ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए और 2 विकेट निकाले. खास बात ये कि उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला. इस दमदार प्रदर्शन के चलते SRH 113 रनों पर सिमट गई, बाद में केकेआर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.
Shahrukh khan teasing Harshit Rana and asking every KKR player to do a flying kiss
— ICT Fan (@Delphy06) May 26, 2024
- Harshit Rana was banned 1 game for doing Flying kiss gesture 🤣
pic.twitter.com/WauwW2bzgv
IPL 2024 में हर्षित का प्रदर्शन शानदार रहा
अगर इस सीजन हर्षित के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैच खेलकर 19 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 20.15 और इकॉनमी रेट 9.08 रहा. खास बात ये है कि हर्षित KKR की तरफ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे. आंद्रे रसेल ने इस सीजन 19 विकेट झटके हैं. पहले नंबर पर वरुण चक्रवर्ती हैं, जिन्होंने 21 शिकार किए.
कौन हैं हर्षित राणा
हर्षित राणा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उनका जन्म दिल्ली में हुआ था और वह दिल्ली के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक 7 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट-ए और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. फर्स्ट क्लास में 26.35 के एवरेज से 28 विकेट, लिस्ट-ए में 23.45 की औसत से 22 जबकि टी20 में 23.64 के एवरेज से 28 शिकार किए हैं.