IPL 2024: इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 खेला जा रहा है. 22 मार्च से शुरू हुए 17वें सीजन में अब तक 9 मुकाबले हो चुके हैं. 9 मैचों के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स टीम में 1-1 नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. केकेआर ने मुजीब उर रहमान के रिप्लेमेंट का ऐलान किया, जबकि राजस्थान की टीम ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह एक स्पिनर को टीम में जगह दी है.
Also Read
🚨 NEWS 🚨#KKR & #RR announce replacements for Mujeeb Ur Rahman & Prasidh Krishna respectively.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
Details 🔽 #TATAIPL | @KKRiders | @rajasthanroyals
आईपीएल के आधिकारिक एक्स पर की गई पोस्ट में बताया गया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान की जगह अल्लाह गजनफर को शामिल किया है, जबकि केशव महाराज ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान रॉयल्स ज्वाइन की है. केशव महाराज अफ्रीका के सीनियर आलराउंडर हैं, जबकि गजनफर अफगानिस्तान से आते हैं, जो अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी को लेकर चर्चा में हैं.
अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर 16 साल के हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 2 वनडे खेले हैं. उन्होंने 3 टी20 में 5 जबकि लिस्ट ए के 6 मैचों में 4 विकेट हैं. केकेआर ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा है.
संजू सैमसन की टीम से जुड़े केशव महाराज ने अफ्रीका के लिए 27 टी20 इंटरनेशनल, 44 वनडे और 50 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है. उनके नाम इंटरनेशनल में कुल 237 शिकार हैं. 159 टी20 मैचों में इस स्पिनर ने 130 विकेट निकाले हैं.