IPL 2024: KKR ने रचा इतिहास तो गौतम गंभीर को चूम उठे SRK, Video हो गया वायरल

मैच जीतते ही शाहरुख खान स्टैंड्स से सीधे मैदान में उतर आए और खिलड़ियों के साथ यादगार पल बिताए. शाहरुख खान ने गौतम गंभीर का माथा चूम लिया

Social Media
India Daily Live

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में शाहरुख खान की केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. यह केकेआर की तीसरी आईपीएल ट्रॉफी है. जीत के बाद टीम के प्लेयर के साथ टीम के ऑनर शाहरुख खान ने जीत का जश्न मनाया. बॉलीवुड सुपरस्टार ने जीत का जश्न मनाया बेटी सुहाना और बेटों अबराम और आर्यन के साथ भी मनाया.

मैच जीतते ही शाहरुख खान स्टैंड्स से सीधे मैदान में उतर आए और खिलड़ियों के साथ यादगार पल बिताए. शाहरुख खान ने गौतम गंभीर का माथा चूम लिया. इस पल दोनों भावुक दिखे. गौतम गंभीर टीम का मेंटर बन इस सीजन में केकेआर के साथ जुड़े थे. श्रेयस अय्यर आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले गंभीर के बाद केकेआर के दूसरे कप्तान बन गए. 

खिलाड़ियों का जश्न

गौतम गंभीर ने सुनील नरेन को गोद में उठाकर केकेआर कैंप में खुशी का माहौल बना दिया और दोनों चैंपियन क्रिकेटरों ने टीवी कैमरों के सामने कमाल की बॉन्डिंग दिखाई. 2012 और 2014 में नरेन की कप्तानी करने वाले गंभीर का प्रभाव 2024 के सीजन में स्पष्ट था, क्योंकि वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ने सीजन का अंत सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (15 मैचों में 488 रन और 17 विकेट) के रूप में किया.

शाहरुख खान ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में जीत की एक झलक दिखाई, अपने खास अंदाज में पोज दिया और स्टैंड पर मौजूद प्रशंसकों को फ्लाइंग किस दिया.