menu-icon
India Daily

IPL 2024: फिट हुए KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर, डॉक्टर ने ये शॉट खेलने से किया मना

IPL 2024: केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल खेलने के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं. हालांकि उन्हें डॉक्टर ने सतर्क रहने के लिए कहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shreyas Iyer kkr

IPL 2024: आईपीएल 2024 की तैयारी में सभी फ्रेंचाइजी जुट गई हैं. केकेआर के कैंप में कप्तान श्रेयस अय्यर भी शामिल हुए. हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर अभी सवाल हैं. अय्यर को आईपीएल खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. पीठ में समस्या के कारण श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी फाइनल के अखिरी दिन मैदान में नहीं आए थे. 

श्रेयस अय्यर को आईपीएल खेलने के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गई है, लेकिन शर्त के साथ. आईपीएल फ्रेंचाइजी में शामिल हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान को सलाह दी गई है कि वह फॉरवर्ड डिफेंस शॉट खेलते समय ज्यादा उछल-कूद नहीं कर सकते क्योंकि इससे उनकी चोट बढ़ सकती है. अय्यर ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बैंगलोर के परामर्श के बाद मुंबई में एक रीढ़ विशेषज्ञ से मुलाकात की और डॉक्टर ने उन्हें एहतियात के साथ खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है. उन्हें पैर खींचते समय सतर्क रहने की जरूरत है.

श्रेयस अय्यर की मुश्किलें

श्रेयस अय्यर पिछले साल से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. पीठ के दर्द के चलते वो कई टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उन्होंने चोट के चलते मुंबई के लिए रणजी मैच नहीं खेले. रणजी ट्रॉफी खेलने के चयनकर्ताओं के आदेश को नजरअंदाज करने के बाद उन्हें बीसीसीआई के वार्षिक रिटेनर अनुबंध से भी हटा दिया गया.

BCCI ने लगाई फटकार

बीसीसीआई की फटकार के बाद श्रेयस अय्यर ने फाइनल में मुंबई के लिए खेला. उन्होंने फाइनल में दूसरी पारी में 95 रन बनाए लेकिन फिर से पीठ में दर्द होने के कारण वह क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं आए. एमसीए की मेडिकल टीम ने एमआरआई कराने का फैसला किया और उनकी रिपोर्ट आगे के अपडेट के लिए एनसीए को भेज दी गई.

पीठ में दर्द के समस्या

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के बाद अय्यर ने पीठ दर्द की शिकायत की थी. हालांकि, एनसीए ने उन्हें फिट घोषित कर दिया था, उनके यह बताने के बाद भी कि वह दर्द से गुजर रहे हैं. इसके बाद अय्यर को टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया और उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया.