आईपीएल 2024 खत्म हो गया. केकेआर ने फाइनल मुकाबला जीत लिया. रविवार को चेन्नई में खेले गए फाइनल मुकाबले में केकेआर ने एसआरएच को 8 विकेट से हराया. मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा. शाहरुख खान की टीम ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता और पूरे 10 साल बाद ये टीम चैंपियन बनी. कोलकाता ने 2014 में आखिरी बार आईपीएल जीता था. जीत के बाट केकेआर की टीम मालामाल हो गई.
फाइनल मुकाबले के अवार्ड फंकशन में चैंपियन टीम पर पैसों की बारिश हुई. विजेता टीम केकेआर को 20 करोड़ रुपये मिले, वहीं रनर-अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 12.50 करोड़ रुपये मिले. एलिमिनेटर राउंड में हारने के बाद चौथे नंबर पर रही आरसीबी को 6.5 करोड़ रुपए मिले हैं. वहीं, दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त झेलने के बाद तीसरे नंबर की टीम राजस्थान रॉयल्स को सात करोड़ रुपए मिले हैं.
आईपीएल 2024 में टॉप-4 टीमों की कितना मिला पैसा
चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ये फैसला उनके लिए उलटा पड़ गया. हैदराबाद की पारी पहले ओवर में ही लड़खड़ा गई. मिचेल स्टार्क ने अनुभव दिखाया और अभिषेक शर्मा को स्विंग होती गेंद पर बोल्ड कर दिया. इस गेंद ने हैदराबाद के बल्लेबाजों में दहशत फैला दिया. कुल मिलाकर हैदराबाद की टीम 113 रन ही बना सकी. रन चेज करने आई केकेआर की टीम ने अटैक किया और केकेआर ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया.