Ishan Kishan: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ईशान सुपरहीरो की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से लोगों के बीच चर्चा का ये ही विषय बना हुआ है कि ईशान किशन ने किस वजह से ये सुपरहीरो की ड्रेस पहनी थी.
वहीं सुपरहीरो की ड्रेस केवल ईशान किशन ने ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के तीन और खिलाड़ी शम्स मुलानी, कुमार कार्तिकेय और नुवान तुषार भी सुपरहीरो की ड्रेस नजर आए.
इस वजह से सुपर हीरो ड्रेस में नजर आए ईशान
ईशान किशन समेत टीम के अन्य खिलाड़ी एयरपोर्ट पर सुपरहीरो की ड्रेस में नजर आए. इसको लेकर टीम की ओर बताया गया कि टीम मीटिंग में जो भी प्लेयर देर से आएगा उसके लिए सुपरहीरो वाली ड्रेस का नियम लगाया गया है. इसी वजह से ईशान किशन को सुपरहीरो वाली ड्रेस पहनकर एयरपोर्ट पर नजर आए.
7 अप्रेल को मुंबई का अगला मैच
मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला जाएगा. जिसको लेकर पूरी मुंबई की टीम तैयारी में लगी है. इसी को लेकर एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए ईशान किशन एयरपोर्ट पर सुपरहीरो के ड्रेस में नजर आए. जिसको देखने के बाद हर क्रिकेट फैंस के मन में इसको लेकर उत्सुकता पैदा हो गई.
𝑷𝒖𝒏𝒊𝒔𝒉𝒎𝒆𝒏𝒕 𝒐𝒖𝒕𝒇𝒊𝒕 𝒊𝒔 𝒃𝒂𝒄𝒌! Find out who arrived late this time 😉➡️ https://t.co/2xqgOxuNDy
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 3, 2024
Watch the full #MIDaily now on our website & the MI app 🎥#OneFamily #MumbaiIndians pic.twitter.com/72tkNwb0vh
लीग में मुंबई को है पहली जीत की तलाश
अभी तक के खेले गए आईपीएल लीग मुकाबले में 3 हार के बाद मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
POV: 𝘗𝘢𝘵𝘢 𝘯𝘢𝘩𝘪 𝘢𝘪𝘴𝘦 𝘴𝘪𝘵𝘶𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 𝘮𝘦𝘪𝘯 𝘩𝘶𝘮 𝘢𝘶𝘵𝘰𝘮𝘢𝘵𝘪𝘤𝘢𝘭𝘭𝘺 𝘢𝘢𝘨𝘦 𝘬𝘢𝘪𝘴𝘦 𝘢𝘢 𝘫𝘢𝘢𝘵𝘦 𝘩𝘢𝘪 😅😂
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 3, 2024
Tag that friend who is always late, everywhere! 😋#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/yb7nz6aOHQ