IPL 2024, Virat Kohli: 5 मार्च को खबर आई कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे. यह खबर सोशल मीडिया पर फ्लेटफॉर्म पर आग की तरह फैल गई, हालांकि फ्रेंचाइजी की तरफ से इस तरह का कोई अपडेट सामने नहीं आया है. खुद विराट कोहली ने अभी तक इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ट्विटर हेंडल ESPNcricinfo @Raunak_25_9 से पोस्ट में लिखा 'विराट कोहली ने पर्सनल रीजन के चलते आईपीएल 2024 से हटने का फैसला किया है.'
दरअसल विराट कोहली हाल में दूसरी बार पिता बने थे. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम अकाय रखा गया है. कोहली लंबे समय से ब्रेक पर हैं. वे इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. इसलिए सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को बल मिला है.
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. वे पहले सीजन से ही आरसीबी का हिस्सा हैं. कई सालों तक उन्होंने इस टीम की कप्तानी की, हालांकि पिछले सीजन फॉफ डु प्लेसिस कप्तानी कर रहे थे. इस बार भी यह अफ्रीका दिग्गज बतौर कप्तान मैदान में उतरेगा. विराट ने आईपीएल के 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 7 शतक और 50 अर्धशतक निकले हैं.
आईपीएल 2024 के लिए RCB ने नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा था
🚨 BREAKING: Huge blow for RCB as Virat Kohli decides to pull out of IPL 2024 due to personal reasons. #IPL2024 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/z77ymKDjCu
— ESPNcricinfo (@Raunak_25_9) March 5, 2024
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान