IPL 2024: Gujarat Titans के मैचों के टिकट की बिक्री शुरू, ऐसे करें बुक
IPL 2024: आईपीएल 2024 की तैयारी पूरी हो गई है. गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने घर यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीन मैचों के लिए टिकट बिक्री शुरू कर दी है.
IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होने वाला है. जिसकी तैयारियां लगभर पूरी कर ली गई हैं. सभी टीमों के खिलाड़ी कैंप में जुट रहे हैं. इस बीच गुजरात टाइटंस ने अपने होम मैचों की टिकट बिक्री शुरू कर दी है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम को पहले चरण में अपने घर में तीन मैच खेलना है. पहला मुकाबला 24 मार्च को होगा. इन तीनों मैचों के टिकट की बिक्री शुरू हुई है.
हम आपके लिए गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड पर होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने की प्रोसेस और जरूरी लिंक लेकर आए हैं. आप यहां मैच के अनुसार, आसानी से टिकट बुक र सकते हैं. नीचे दी गई लिंक पर जैसे ही पेज खुलेगा वहां अलग अलग कीमत के टिकट दिए गए हैं. आप स्टैंड और टिकट कीमत चुनकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं.
पहला मैच- 24 मार्च GT vs MI (7:30 pm)
सबसे पहले आपको GT के होम पेज पर जाना होगा.
अब यहां Buy Ticket पर क्लिक करना होगा.
यहां कीमत और जगह चुनकर सीट बुक कर सकते हैं.
मैच के टिकट 900 से 15000 रूपये के बीच हैं.
GT vs MI मैच के Ticket खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.
दूसरा मैच- 31 मार्च (GT vs SRH 3:30 pm)
सबसे पहले GT के होम पेज पर क्लिक करें.
अब आपको Buy Ticket पर जाना है.
यहां अपने हिसाब की कीमत वाली सीट चुन लें.
इस मैच के लिए 499 से 12,000 रूपये के बीच टिकट हैं.
GT vs SRH मैच के Ticket खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.
तीसरा मैच- 04 अप्रैल (GT vs PBKS 7:30 pm)
पहले की तरह आपको सबसे पहले GT के होम पेज पर जाना है.
होम पेज पर आपको Buy Ticket दिखेगा, जिस पर क्लिक करें.
यहां आपको GT vs PBKS मैच पर क्लिक करना होगा.
इस मैच के लिए टिकट 499 से 12000 रूपये के बीच हैं.
आप अपने हिसाब से सीट और पैसे की टिकट बुक कर लें.
GT vs PBKS मैच के Tickets खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.