IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होने वाला है. जिसकी तैयारियां लगभर पूरी कर ली गई हैं. सभी टीमों के खिलाड़ी कैंप में जुट रहे हैं. इस बीच गुजरात टाइटंस ने अपने होम मैचों की टिकट बिक्री शुरू कर दी है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम को पहले चरण में अपने घर में तीन मैच खेलना है. पहला मुकाबला 24 मार्च को होगा. इन तीनों मैचों के टिकट की बिक्री शुरू हुई है.
हम आपके लिए गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड पर होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने की प्रोसेस और जरूरी लिंक लेकर आए हैं. आप यहां मैच के अनुसार, आसानी से टिकट बुक र सकते हैं. नीचे दी गई लिंक पर जैसे ही पेज खुलेगा वहां अलग अलग कीमत के टिकट दिए गए हैं. आप स्टैंड और टिकट कीमत चुनकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं.
J̶o̶ j̶e̶e̶t̶a̶ 𝗝𝗶𝘀𝗻𝗲 𝘁𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁 𝗯𝗼𝗼𝗸 𝗸𝗶𝘆𝗮 𝘄𝗼𝗵𝗶 𝗦𝗶𝗸𝗮𝗻𝗱𝗮𝗿 🎟️
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 8, 2024
Book your tickets and watch aapdi blockbuster matches at our home 🏟️ https://t.co/w8wD9AKlPv 🔗#AavaDe pic.twitter.com/KwqyemIIsx
सबसे पहले आपको GT के होम पेज पर जाना होगा.
अब यहां Buy Ticket पर क्लिक करना होगा.
यहां कीमत और जगह चुनकर सीट बुक कर सकते हैं.
मैच के टिकट 900 से 15000 रूपये के बीच हैं.
GT vs MI मैच के Ticket खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.
सबसे पहले GT के होम पेज पर क्लिक करें.
अब आपको Buy Ticket पर जाना है.
यहां अपने हिसाब की कीमत वाली सीट चुन लें.
इस मैच के लिए 499 से 12,000 रूपये के बीच टिकट हैं.
GT vs SRH मैच के Ticket खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.
पहले की तरह आपको सबसे पहले GT के होम पेज पर जाना है.
होम पेज पर आपको Buy Ticket दिखेगा, जिस पर क्लिक करें.
यहां आपको GT vs PBKS मैच पर क्लिक करना होगा.
इस मैच के लिए टिकट 499 से 12000 रूपये के बीच हैं.
आप अपने हिसाब से सीट और पैसे की टिकट बुक कर लें.
GT vs PBKS मैच के Tickets खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.