IPL 2024: आईपीएल 2024 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. टीम इस सीजन अपने नए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मैदान में उतरी थी, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई. फ्रेंचाइजी का कप्तान बदलना फैंस को पसंद नहीं आया था और अब नए कप्तान की अगुवाई में टीम की यह हालत देख वो भड़क उठे हैं. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के खिलाफ फैंस लगातार गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
IPL 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या इस सीजन मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. जिस काम के लिए पांड्या जाने जाते थे, वो इस सीजन उनमें नहीं दिखा. पांड्या ने 13 मैचों में 18.18 की औसत से 200 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी वो कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने 13 मैचों में 11 शिकार किए हैं.
'कप्तानी हर किसी के बस की बात नहीं'
प्लेऑफ की रेस से मुंबई इंडियंस के बाहर होने पर फैंस बेहद निराश हैं. वो इसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या को सबसे बड़ा जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. फैंस का यह मानना है कि हार्दिक बैटिंग, बॉलिंग और कप्तानी के मामले में पूरी तरह फ्लॉप रहे. एक सोशल मीडिया यूजर आर चौधरी ने साफ-साफ कह दिया कि कप्तानी हर किसी के बस की बात नहीं है.
Captaincy is not everyone's cup of tea 🥱@ImRo45 | #RohitSharma | #IPL #HardikPandya pic.twitter.com/252H5G5C26
— R Choudhary (@R_Choudhary_1) May 4, 2024
'पांड्या में नहीं कोई दम'
मयूर वैष्णव नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा 'ना हरदू पांडा की बोलिंग मे कुछ दम, ना हरदू पांडा की बैटिंग मे कुछ दम, फिर भी बोले मैं कप्तान.
'कर्मा का पलटवार'
अनुराग नाम के यूजर ने लिखा 'सीनियर खिलाड़ी से इस तरह कप्तानी छीनने के बाद हार्दिक पंड्या नहीं जीत सके, कर्मा का पलटवार..'
Holdick panda could not win after snatching captaincy from a senior player like this..
— Anurag (@saysAnurag) May 12, 2024
Karma hits back..#HardikPandya
इस सीजन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन?
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस सीजन बहुत बेकार प्रदर्शन किया. टीम मअपने 13 में से 9 मैच हार गई है. वोप्वाइंट टेबल में 9 वें नंबर पर है, जबकि मुंबई की टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, टिम डेविड, पीयूष चावला, मोहम्मद नबी शामिल थे, लेकिन इसके बाद भी सीजन बेहद खराब रहा.