VIDEO: रोहित को देखते ही दौड़े हार्दिक पांड्या, झप्पी दी, क्या दिल भी मिल गए?

IPL 2024, Hardik Pandya Meets Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को झप्पी दी. इस दौरान रोहित के चेहरे पर मुस्कान थी.

IPL 2024, Hardik Pandya Meets Rohit Sharma: 1 दिन बाद यानी 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले सभी टीमें प्रैक्टिस में जुटी हैं. रोहित शर्मा भी मुंबई इंडियंस के कैंप से जुड़ गए हैं. 20 मार्च को जब वो प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे तो अलग ही नजारा दिखा. नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित को देखते ही दौड़ लगाई और उनके पास जाकर गले लग गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

प्रैक्टिस सेशन में हार्दिक-रोहित का गले मिलना कुछ फैंस को पसंद आ रहा है जबकि कुछ फैंस अभी भी रोहित की कप्तानी जाने से निराश हैं. भले ही हार्दिक ने रोहित की झप्पी दे दी हो, लेकिन सवाल बना हुआ है कि हार्दिक और रोहित गले तो मिल लिए, लेकिन क्या दोनों के दिल भी मिले हैं या नहीं? ये सवाल इसलिए क्योंकि जब से रोहित शर्मा से कप्तानी छीनी गई है मुंबई इंडियंस टीम के माहौल को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि टीम के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा और रोहित शर्मा कप्तानी छिनने से नाखुश हैं.

रोहित ने कुछ नहीं बोला, पत्नी रितिका जाहिर कर चुकी हैं गुस्सा

दरअसल, आईपीएल 2024 से ठीक पहले एमआई ने हार्दिक पांड्या को गुजरात से ट्रेड किया और सीधा कप्तान बना दिया. इससे फैंस बेहद निराश हुए. क्योंकि वो टीम को 5 ट्रॉफी जिताने वाले रोहित को कप्तानी करते देखना चाहते हैं. कप्तानी छिनने पर रोहित शर्मा ने अभी तक इस मुद्दे पर एक भी बयान नहीं दिया है, हालांकि उनकी कप्तानी रितिका ने जरूर गुस्सा जाहिर किया था. हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब हार्दिक से कप्तानी और रोहित के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने चुप्पी साध ली थी. 

MI को रोहित ने 5 ट्रॉफी जिताई हैं

रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं. टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर वन है. वो आईपीएल में एमएस धोनी के साथ 5 ट्रॉफी जीतने वाले सबसे सफल कप्तान हैं. 

हार्दिक ने मांगा रोहित का साथ

हाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को लेकर कहा था कि वह मेरी मदद के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे. इस टीम ने जो कुछ भी हासिल किया है, वह रोहित के ही नेतृत्व में किया है. अब मुझे बस इसे आगे लेकर जाना है. हार्दिक ने उम्मीद जताई कि रोहित अपना हाथ मेरे कंधों पर रखेंगे. मैने पूरा करियर रोहित के नेतृत्व में खेला है और मुझे पता है, उनका हाथ हमेशा रहेगा.

IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा , सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ , रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, क्वेना मफाका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा.