IPL 2024: 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज होगा. अब इसमें सिर्फ 1 दिन बचा है. लीग के आगाज से पहले सभी टीमें अपने चोटिल खिलाड़ियों की जगह भर रही हैं. पिछले सीजन रनरअप रही गुजरात टाइटंस ने चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो चुके मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. शमी की जगह जीटी के स्क्वाड में संदीप वॉरियर की एंट्री हुई है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है.
संदीप वारियर तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. IPL में उन्हें 5 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 2 शिकार भी किए हैं. वो जीटी से पहले केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं. शमी के बाहर होने के बाद वारियर अब मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, दर्शन नालकंडे और सुशांत मिश्रा के साथ गेंदबाजी डिपार्टमेंट में शामिल हुए हैं. अगर उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वो इसका पूरा लाभ उठाना चाहेंगे.
संदीप वारियर ने घरेलू क्रिकेट के 75 फर्स्ट क्लास मैचों में 241 विकेट ले चुके हैं. लिस्ट ए के 74 मैचों में वो 74 शिकार कर चुके हैं. टी20 के 72 मैचों में वो 63 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. तीनों फॉर्मेट में संदीप के नाम कुल 398 विकेट हैं. संदीप भारत के लिए टी20 डेब्यू कर चुके हैं. 2021 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 मुकाबला खेला था, जिसमें 3 ओवर डालकर 23 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं मिला था.
Sandeep Warrier joins Gujarat Titans for #IPL2024 🔁 https://t.co/fpAighzDcY
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 20, 2024
गुजरात टाइटंस को 24 मार्च को मुंबई के खिलाफ अहमदाबाद में पहला मैच खेलना है. इस सीजन इन दोनों ही टीमों के कप्तान बदल गए हैं. मुंबई की कप्तानी रोहित की जगह हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे, जबकि पिछले सीजन जीटी के लिए बतौर बैटर खेलने वाले शुभमन गिल कप्तानी करेंगे. हार्दिक के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद उन्हें फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाया है.
शुभमन गिल, अजमतुल्लाह ओमरजई, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, शाहरुख खान, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, संदीप वारियर, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जॉश लिटिल, रॉबिन मिन्ज, स्पेनसर जॉनसन, मानव सुतार और मोहित शर्मा.