IPL 2024, GT vs SRH: कमिंस ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, छक्के बरसाएंगे ये 3 दिग्गज

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 12वां मुकाबला  सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच शुरू हो गया है. देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

GT vs SRH
India Daily Live

IPL 2024, GT vs SRH: आईपीएल 2024 में आज पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. अहमदाबाद के  यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. मतलब अपने घर में गुजरात पहले बॉलिंग करेगी. इस सीजन इन दोनों ही टीमों ने अभी तक 2-2 मैच खेले हैं, इस दौरान एक-एक मैच जीता. आज दोनों टीमें सीजन में अपना तीसरा मैच खेलने उतरी हैं. 

इस मुकाबले में सिक्स हिटर हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड पर सबकी नजर है. यह इस सीजन लंबे-लंबे छक्के ठोक रहे हैं. आज भी ये प्लेयर छक्कों की बारिश कर सकते हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल के अब तक 28 मैच हुए हैं. 14 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, जबकि इतने ही मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. यहां एक पारी का औसतन स्कोर 17-180 के बीच होता है. 

दोनों टीमों की  प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन.

सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद,  जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे