IPL 2024: आगाज से पहले ही बढ़ी KKR, MI और CSK की मुश्किलें, जानें क्या है 14 का कनेक्शन

IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा है. हम आपके लिए सभी टीमों के चोटिल और सीजन से बाहर हुए खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

IPL 2024: 2 दिन बाद आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले कई टीमों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्योंकि कुल मिलाकर 14 खिलाड़ी चोटिल हैं. 7 तो पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं, जबकि 7 चोट से जूझ रहे हैं. चोटिल  खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे. सबसे ज्यादा मुश्किल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है, जिसके तीन स्टार प्लेयर चोटिल हैं. पिछले सीजन इन्हीं खिलाड़ियों के दम पर एमएस धोनी की टीम ने ट्रॉफी जीती थी.  दूसरे नंबर पर केकेआर है, जिसके तीन विदेशी खिलाड़ियों ने नाम वापस ले लिया है.

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी सर्जरी के चलते नहीं खेल पाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बैटर हैरी ब्रूक ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड भी एक्शन में नहीं दिखेंगे. इधर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. 

चोटिल और नाम वापस लेने वाले खिलाड़ी

1. चेन्नई सुपर किंग्स

  • डेवोन कॉन्वे- चोटिल
  • मथीशा पथिराना- चोटिल
  • शिवम दुबे- चोटिल

2. दिल्ली कैपिटल्स

  • हैरी ब्रूक- नाम वापस ले लिया
  • लुंगी एनगिड़ी- चोटिल 

3. गुजरात टाइटंस

  • मोहम्मद शमी- चोटिल होकर बाहर हो गए
  • मैथ्यू वेड- पहला मैच मिस कर सकते हैं

4. लखनऊ सुपर जायंट्स
मार्क वुड- नाम वापस ले लिया

5. राजस्थान रॉयल्स
प्रसिद्ध कृष्णा- चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर

6. मुंबई इंडियंस

  • दिलशान मदुशंका- शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं.
  • जेसन बेहरनडॉर्फ- पूरे सीजन से बाहर
  • सूर्यकुमार यादव- शुरुआत कुछ मैच मिस कर सकते हैं.

7. कोलकाता नाइट राइडर्स

  • जेसन रॉय- नाम वापस ले लिया
  • गस एटकिंसन- नाम वापस ले लिया.