IPL 2024: चौका, छक्का और Out, फिर भिड़ गए कोहली-इशांत, किसने किसको दिया धक्का?
IPL 2024: इशांत शर्मा और विराट कोहली अच्छे दोस्त हैं, दोनों ही दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. टीम इंडिया के लिए भी कई सालों तक एक साथ खेले.
IPL 2024: आईपीएल 2024 के 62 वें मुकाबले में आरसीबी ने 47 रनों से जीत दर्ज करके प्लेऑफ के लिए अपना दावा और ज्यादा मजबूत कर लिया है. इस मुकाबले में RCB की जीत के चर्चे चारों तरफ हैं. इस मुकाबले में बचपन के दो दोस्तों के बीच फनी फाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. ये और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली और इशांत शर्मा हैं. इशांत ने विराट से चौका-छक्का खाने के बाद उन्हें आउट किया और मजेदार सेलिब्रेशन से माहौल बना दिया.
दरअसल, विराट कोहली और इशांत 2 बचपन के दोस्त हैं, जो आईपीएल 2024 में अलग-अलग टीमों के लिए एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे. विराट आरसीबी का हिस्सा हैं, जबकि इशांत डेल्ही कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. 12 मई को चिन्नास्वामी मैदान पर इन दोनों के बीच दोस्ताना दिखा.
चौथे ओवर की पहली गेंद पर कोहली के बल्ले के किनारा लेकर गेंद थर्डमैन एरिया में चौके के लिए गई तो कोहली ने मजेदार अंदाज में इशांत को इशारे किए. फिर दूसरी गेंद पर कोहली ने छक्के ठोक दिया. छक्के लगाने के बाद कोहली दोबारा इशांत की तरफ इशारा करते हुए दिखाई दिए.
चौथी गेंद पर कोहली का विकेट मिला
इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर इशांत एक छक्का और एक चौका समेत 11 रन लुटा चुके थे. अब बारी थी चौथी गेंद की, जिसे इशांत ने फुल लेंथ पर डाला. विराट ने फ्रंट फुट पर आकर चौका लगाने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. अभिषेक पोरेल ने बढ़िया कैच पकड़ा और विराट आउट हो गए.
इशांत ने दिया धक्का
जैसे ही अंपायर ने अपनी अंगुली हवा में उठाई तो इशांत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वे कोहली के पास गए और उन्हें चिढ़ाने के लिए मजाक-मजाक में धक्का भी दिया. कोहली के चेहरे पर भी मुस्कान थी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इशांत ने इस मैच में 3 ओवर डाले और 31 रन दिए.