IPL 2024, DC vs GT: आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना है. यह सीजन का 40वां मैच होगा, जिसका टॉस शाम 7 बजे होगा और पहली गेंद 7 बजकर 30 मिनट पर फेंकी जाएगी. दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार भिड़ेंगी. पिछले मुकाबले में गुजरात ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों का यह इस सीजन में 9वां मैच होगा. दिल्ली ने 8 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं, जबकि गुजरात को 8 में से 4 में विजय हासिल हुई है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है, जानिए यहां किसे मदद मिलेगी...
पिच रिपोर्टदिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम में बाकी स्टेडियम की अपेक्षा छोटा है. यहां बल्लेबाजों को मौज रहती है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद होती, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है बल्लेबाज हावी हो जाते हैं. इस मैदान पर IPL के 85 मैच हुए हैं, जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 38 जबकि चेज करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं. 1 मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया. यह आंकड़े बताते हैं कि टॉस जीतकर यहां हर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैगर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक पोरेल.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन और संदीप वॉरियर्स.
इम्पैक्ट प्लेयर- साई किशोर.