menu-icon
India Daily

IPL 2024: कौन है 21 साल का लेफ्टी बैटर, जिसने हर्षल पटेल के 1 ओवर में कूट डाले 25 रन

IPL 2024, Who is Abishek Porel: दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल के 1 ओवर में 15 रन बनाए हैं. जानिए इस खिलाड़ी के बारे में...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Abishek Porel

IPL 2024, Who is Abishek Porel: आईपीएल 2024 का रोमांच चरम पर है. इस लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के युवा बैटर अभिषेक पोरेल ने बल्ले से तबाही मचाई और हर्षल पटेल के होश उड़ा दिए. उन्होंने आखिरी ओवर में 25 रन कूटकर दिल्ली को बढ़िया टारगेट तक पहुंचा दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 19 ओवर तक 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी ओवर में अभिषेक नाम की आंधी आई, जिसने हर्षल पटेल की गेंदों को बाउंड्री पार भेजा और दिल्ली को 174 रनों तक ले गए. अब पंजाब को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 175 रन बनाने होंगे.

अभिषेक पोरेल कौन हैं?

अभिषेक पोरेल को पिछले सीजन ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया था. पिछले सीजन 4 मैचों में उन्होंने सिर्फ 33 रन बनाए थे. इस सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने पंजाब के खिलाफ 320 के स्ट्राईक रेट तबाही मचाई और 10 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन कूट डाले. उन्होंने हर्षल पटेल के एक ओवर में 25 रन बनाए.

अभिषेक पोरेल ने हर्षल के 1 ओवर में कूटे 25 रन

अभिषेक पोरेल दिल्ली के लिए 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. उन्होंने आकिरी ओवर में पावर हिटिंग का नजारा पेश किया. पंजाब के लिए हर्षल पटेल 20वां ओवर डालने आए थे. इस ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक ने चौका, दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 2 चौके जमाए. फिर 5वीं गेंद पर छक्का लगाया. आखिरी गेंद पर वो रन आउट हुए. 

अभिषेक पोरेल का घरेलू क्रिकेट

अभिषेक पोरेल बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वो बढ़िया विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. बीते साल भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे. 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 33.50 की औसत से 1072 रन बनाए हैं. लिस्ट ए के 11 मैचों में 275 रन बनाए हैं. टी20 के 14 मैचों में वो 294 रन बना चुके हैं.