IPL 2024, Who is Abishek Porel: आईपीएल 2024 का रोमांच चरम पर है. इस लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के युवा बैटर अभिषेक पोरेल ने बल्ले से तबाही मचाई और हर्षल पटेल के होश उड़ा दिए. उन्होंने आखिरी ओवर में 25 रन कूटकर दिल्ली को बढ़िया टारगेट तक पहुंचा दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 19 ओवर तक 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी ओवर में अभिषेक नाम की आंधी आई, जिसने हर्षल पटेल की गेंदों को बाउंड्री पार भेजा और दिल्ली को 174 रनों तक ले गए. अब पंजाब को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 175 रन बनाने होंगे.
Also Read
𝐓𝐡𝐞 𝐈𝐦𝐩𝐚𝐜𝐭 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Abhishek Porel delivered and provided the late flourish for @DelhiCapitals 👏 👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/8awvqO712N
अभिषेक पोरेल को पिछले सीजन ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया था. पिछले सीजन 4 मैचों में उन्होंने सिर्फ 33 रन बनाए थे. इस सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने पंजाब के खिलाफ 320 के स्ट्राईक रेट तबाही मचाई और 10 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन कूट डाले. उन्होंने हर्षल पटेल के एक ओवर में 25 रन बनाए.
A late cameo from Abhishek Porel 🙌#DC set #PBKS a target of 175 from 20 overs 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Which #TATAIPL team will start their campaign with a win? 🤔
Follow the match ▶️ https://t.co/ZhjY0W03bC
#PBKSvDC pic.twitter.com/SJiuWYCK1k
अभिषेक पोरेल दिल्ली के लिए 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. उन्होंने आकिरी ओवर में पावर हिटिंग का नजारा पेश किया. पंजाब के लिए हर्षल पटेल 20वां ओवर डालने आए थे. इस ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक ने चौका, दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 2 चौके जमाए. फिर 5वीं गेंद पर छक्का लगाया. आखिरी गेंद पर वो रन आउट हुए.
अभिषेक पोरेल बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वो बढ़िया विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. बीते साल भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे. 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 33.50 की औसत से 1072 रन बनाए हैं. लिस्ट ए के 11 मैचों में 275 रन बनाए हैं. टी20 के 14 मैचों में वो 294 रन बना चुके हैं.