IPL 2024: 2 करोड़ी आलराउंडर ने LSG को दिया झटका, अचानक लौट गया स्वदेश, गेंद-बल्ले से बरपाता है कहर
IPL 2024: डेविड विली आईपीएल 2024 में LSG के लिए शुरुआती मैच मिस करेंगे. वे स्वदेश लौट गए हैं. यह केएल राहुल की टीम के लिए बड़ा झटका है.
IPL 2024: 2 दिन बाद यानी 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. इस सीजन के लिए सभी टीमों ने तैयारी कर ली है, लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर डेविड विली ने बड़ा झटका दिया है. यह खिलाड़ी अचानक स्वदेश लौट गया है. पर्सनल कारणों के चलते वो इस सीजन के शुरुआती मैच मिस करेंगे.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने पिछले 2 सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बिताए थे. इस बार ऑक्शन में उन्हें एलएसजी ने 2 करोड़ की कीमत देकर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन विली अचानक अपने घर लौट गए हैं. यह खिलाड़ी गेंद और बल्ले से कहर बरपाता है. किसी भी नंबर पर आकर लंबे-लंबे छक्के लगाना और गेंद से मैच का रुख पलटना इस खिलाड़ी के लिए बाएं हाथ का खेल है. जब विली अपने रंग में होते हैं तो वो अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं.
कौन हैं डेविड विली
डेविड विली वनडे विश्व कप 2023 के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वो अब सिर्फ टी20 लीग्स में नजर आते हैं. 34 साल के इस स्टार आलराउंडर ने कई मौकों पर इंग्लैंड के लिए मैच जिताया है. वो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं.
डेविड विली का आईपीएल करियर
डेविड विली ने आईपीएल में कुल 11 मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 53 रन निकले और 6 विकेट चटकाए. आईपीएल में 16 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
डेविड विली का क्रिकेट करियर
अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो विली ने इंग्लैंड के लिए 73 वनडे में 100 विकेट लिए. 43 टी20 में 51 शिकार किए. वनडे में उनके नाम 663 रन हैं. 43 टी20 मैचों में 226 रन हैं.
आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन- उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़। यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान.