IPL 2024: 2 दिन बाद यानी 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. इस सीजन के लिए सभी टीमों ने तैयारी कर ली है, लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर डेविड विली ने बड़ा झटका दिया है. यह खिलाड़ी अचानक स्वदेश लौट गया है. पर्सनल कारणों के चलते वो इस सीजन के शुरुआती मैच मिस करेंगे.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने पिछले 2 सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बिताए थे. इस बार ऑक्शन में उन्हें एलएसजी ने 2 करोड़ की कीमत देकर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन विली अचानक अपने घर लौट गए हैं. यह खिलाड़ी गेंद और बल्ले से कहर बरपाता है. किसी भी नंबर पर आकर लंबे-लंबे छक्के लगाना और गेंद से मैच का रुख पलटना इस खिलाड़ी के लिए बाएं हाथ का खेल है. जब विली अपने रंग में होते हैं तो वो अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं.
डेविड विली वनडे विश्व कप 2023 के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वो अब सिर्फ टी20 लीग्स में नजर आते हैं. 34 साल के इस स्टार आलराउंडर ने कई मौकों पर इंग्लैंड के लिए मैच जिताया है. वो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं.
Justin Langer has revealed that David Willey will not be available for LSG at the start of #IPL2024
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 20, 2024
Full story: https://t.co/nQdHpfGE3N pic.twitter.com/uSoz9bm6l6
डेविड विली ने आईपीएल में कुल 11 मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 53 रन निकले और 6 विकेट चटकाए. आईपीएल में 16 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो विली ने इंग्लैंड के लिए 73 वनडे में 100 विकेट लिए. 43 टी20 में 51 शिकार किए. वनडे में उनके नाम 663 रन हैं. 43 टी20 मैचों में 226 रन हैं.
केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन- उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़। यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान.