menu-icon
India Daily

VIDEO: रहाणे-रचिन ने मिलकर लपका बवाल कैच, देखकर दंग रह गए विराट कोहली

Virat Kohli Wicket: आईपीएल 2024 के ओपनिंग मुकाबले में रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर जो कैच लपका उसे देख हर कोई हैरान रह गया. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rachin Ravindra-Ajinkya Rahane duo Superb Catch Virat Kohli Wicket

Virat Kohli Wicket: आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लीग का पहला मुकाबला चल रहा है. पहले मैच की पहली पारी में ही एक अद्भुत कैच पकड़ गया, जिससे विराट कोहली का बड़ा विकेट गिरा. चेन्नई सुपर किंग्स के रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे ने यह कैच मिलकर पकड़ा, जिसे देख किंग कोहली भी दंग रह गए. उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि आखिर कैसे असंभव सा कैच पकड़ लिया गया. इसके बाद वो निराश होकर पवेलिन लौटे. 

दरअसल, पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी के लिए 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे विराट कोहली ने मुस्तफिजुर रहमान की एक गेंद को छक्के के लिए भेजना चाहा. विराट ने मिड विकेट के ऊपर से यह छक्का लगाने की कोशिश की थी, जिसमें वो नाकाम साबित हुए और अपना विकेट गंवा बैठे. यह विकेट गेंदबाज से कहीं ज्यादा फील्डर रचिन और रहाणे का था, क्योंकि दोनों ने बाउंड्री पर यह कमाल का कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

चेन्नई टीम के लिए पारी का 12वां ओवर मुस्तफिजुर रहमान कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन वो बाउंड्री पर अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे. रहाणे कैच लेने की कोशिश में जब बाउंड्री के बाहर जाने लगे तो उन्होंने पास खड़े रचिन की तरफ गेंद फेंकी, जिसे रचिन ने लपक लिया. इस तरह इन दोनों प्लयेर्स ने मिलकर यह अद्भुत कैच पकड़ा. 

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें को पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की टीम एक वक्त 78 रनों पर अपने 5 विकेट खो चुकी थी, लेकिन बाद में अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने मिलकर  छठे विकेट के लिए 95 रनों की बड़ी साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर 173 रनों तक पहुंचाया. रावत ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं, दिनेश कार्तिक 26 गेंदों में 38 रन बनाने में कामयाब रहे. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. 

मुस्ताफिजुर ने झटके 4 विकेट

आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 21 जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 35 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए. अब सीएसके 174 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है.