IPL 2024, CSK vs GT: आईपीएल के 17वें सीजन का रिमांच धीरे-धीरे अपना रंग दिखाने लगा है. लीग का 7वां मुकाबला पिछले साल की चैपिंयन चेन्नई सुपर किंग्स और रनर अप गुजरात टाइट्ंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड यानी चेपॉक में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों लीग का अपना पहला मुकाबला जीतकर मजबूत स्थिति में है. जहां चेन्नई ने बेंगलुरु को हराया था वहीं गुजरात ने मुंबई को मात दी थी.
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, रवींद्र जडेजा, मुस्तफिजुर रहमान, शिवम दुबे.
गुजरात टाइट्ंस - शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई.
चेन्नई सुपर किंग्स : संभावित प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान; इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे.
गुजरात टाइट: संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन; इम्पैक्ट प्लेयर- मोहित शर्मा.
ये देख सकेंगे मुकाबला
ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है. लीग का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा.