menu-icon
India Daily

IPL 2024, CSK vs DC: चेन्नई जीती तो इतिहास रच देंगे जडेजा, सिर्फ धोनी ही कर पाए हैं ये कमाल

IPL 2024,Ravindra Jadeja:  आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में रवींद्र जडेजा रोहित शर्मा के साथ नंबर 2 पर काबिज हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ravindra Jadeja

IPL 2024,Ravindra Jadeja: 31 मार्च का दिन चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए खास हो सकता है. अगर आज शाम को चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो जडेजा इतिहास रच देंगे. वे सिर्फ एक कदम दूर हैं. जडेजा से पहले सिर्फ धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह कमाल किया है. आइए जान लेते हैं कि आखिर क्या हो वो रिकार्ड, जिसे पर जड्डू की नजर होगी. 

31 मार्च को दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाना है. इस मैच में अगर सीएसके जीती तो जडेजा इस आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. जडेजा अभी 130 जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि उनके आगे सिर्फ एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 147 मैच जीते हैं.

IPL में सबसे ज्यादा मुकाबले जीत चुके प्लेयर

  1. एमएस धोनी (CSK)- 147 जीत 
  2. रवींद्र जडेजा (CSK) - 130 जीत
  3. रोहित शर्मा (MI) - 130 जीत
  4. दिनेश कार्तिक (RCB) - 123 जीत
  5. सुरेश रैना (CSK)- 122 जीत 

CSK  के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले प्लयेर

  • महेंद्र सिंह धोनी - 132 जीत 
  • सुरेश रैना - 109 जीत 
  • रवींद्र जडेजा - 95 जीत
  • ड्वेन ब्रावो - 67 जीत 
  • आर अश्विन - 60 जीत 

रवींद्र जडेजा का आईपीएल करियर 

बाएं हाथ का ये स्टार आलराउंड आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही खेल रहा है. जड्डू सीएसके के अलावा राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायंस और कोची टस्कर्स केरला के लिए खेल चुके हैं. 228 मैचों में उनके नाम जडेजा ने 26.45 की औसत से 2724 रन बनाए हैं. वे 2 अर्धशतक जमा चुके हैं. जडेजा ने 7.59 इकॉनमी रेट से 152 विकेट भी लिए हैं. वो इस लीग के टॉप 5 आलराउंडर्स में शुमार हैं. जडेजा उन गिने चुने प्लेयर्स में शामिल हैं, जो इस लीग में 100 विकेट लेने के साथ ही एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.