menu-icon
India Daily

IPL 2024: चेपॉक में CSK ने RCB को 6 विकेट से रौंदा, जीत के हीरो बने ये 5 खिलाड़ी

IPL 2024, CSK Beat RCB: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ आगाज किया है. चेपॉक में उसने आरसीबी को 4 विकेट से हराया. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
CSK Beat RCB

IPL 2024, CSK Beat RCB: आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ आगाज किया है. चेपॉक में खेले गए ओपनिंग मैच में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. RCB ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर बोर्ड पर 173 रन लगाए थे, जिसके जवाब में आरसीबी ने 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में जीत हासिल कर ली. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो मुस्ताफिजुर रहमान रहे, जिन्होंने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 4 बड़े विकेट झटके.

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के 5 हीरो

1. मुस्ताफिजुर रहमान- बांग्लादेश से आने वाले इस लेफ्ट ऑर्म पेसर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 बड़े विकेट झटके. उन्होंने विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन का विकेट लिया. आरसीबी के सभी बड़े विकेट इस गेंदबाज ने निकाले, जिससे RCB 200 रनों के अंदर ही सिमट गई. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

3. रचिन रवींद्र- आईपीएल में डेब्यू करने वाले रचिन ने सीएसके के लिए ओपनिंग करते हुए तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने 15 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए और 37 रनों की बढ़िया पारी खेलकर आउट हुए. इस बैटर की तेज शुरुआत के दम पर सीएसके ने आसानी से यह रन चेज कर लिया.

2. शिवम दुबे- शिवम दुबे ने पिछला सीजन जहां से खत्म किया था, इस सीजन वहीं से शुरू किया है. जब चेन्नई ने अपने टॉप 2 विकेट खो दिए तो उन्होंने क्रीज पर कदम रखा और टीम को जीत दिलाकर लौटे. दुबे के बल्ले से 28 गेंदें में 34 रन निकले. उन्होंने 4 शानदार चौके और एक छक्का जमाया. वे नाबाद रहे.

4. रवींद्र जडेजा- चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में रवींद्र जडेजा का खास योगदान रहा. उन्होंने 17 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली. वे भी आखिर तक नाबाद रहे. जडेजा ने 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर बढ़िया गेंदबाजी की थी. 

4. अजिंक्य रहाणे- दाएं हाथ के इस भारतीय बैटर ने तीसरे नंबर पर उतरकर सीएसके के लिए 19 गेंदों में 27 रनों की अहम पारी खेली. उनके बल्ले से 2 तूफानी छक्के निकले. बीच के ओवरों में रहाणे ने तेज गति से रन बनाए. इस जीत में रहाणे का भी अहम योगदान रहा. 

5. डेरिल मिचेल- आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला मैच खेल रहे न्यूजलैंड के इस आलराउंडर ने बढ़िया बैटिंग दिखाई. उन्होंने 2 छक्कों की मदद से 18 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली.