IPL 2024: आईपीएल 2024 पहले फेज का शेड्यूल आ चुका है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई में आयोजित होगा. इस बीच आज देश के आम चुनाव का शेड्यूल आने वाला है. खबर है कि बीसीसीआई आईपीएल के दूसरे हाफ को भारत से बाहर यूएई में करा सकता है. बीसीसीआई ने अभी तक दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल 2024 का दूसरा हिस्सा यूएई में खेला जा सकता है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले बताया है कि बीसीसीआई के कुछ अधिकारी इस समय यूएई में हैं और इस बारे में विचार किया जा रहा है कि क्या आईपीएल के बाकी मैच भारत से बाहर कराए जाएं. लोकसभा चुनाव की तारीखों का शनिवार को ऐलान होना है. इसके बाद ही आईपीएल को लेकर फैसला लिया जाएगा.
बीसीसीआई ने फिलहाल शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया है. बाकी के मैचों की तारीख सामने नहीं आई है. लोकसभा चुनावों के चलते बीसीसीआई को आईपीएल के आयोजन में परेशानी आ सकती है. सुरक्षा को लेकर चिंता है क्योंकि उस समय सारे पुलसि बल चुनाव में वयस्त रहेंगे.
बता दें कि इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल को दूसरे देश में शिफ्ट करना पड़ा है. 2009 में जब दूसरा आईपीएल सीजन हुआ था तब पूरी लीग को साउथ अफ्रीका में कराया गया था. वहीं 2014 में चुनाव की वजह से आईपीएल मैच यूएई में खेले गए थे. 2014 के सीजन का पहला मैच अबुधाबी में खेला गया था. 2014 सीजन के 20 मैच यूएई में आयोजित हुए थे. इसके बाद सभी मैच भारत में खेले गए.