IPL 2024, CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. इसका मतलब ये है कि चेन्नई सुपर किंग्स पहले बैटिंग कर रही है. दोनों टीमें नए कप्तान की अगुवाई में एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरी हैं.
इन दोनों टीमों ने इस सीजन अपना पहला मैच जीता है. चेन्नई ने आरसीबी को मात दी थी, जबकि गुजरात ने मुंबई इंडियंस को हराया है. पिछले सीजन के फाइनल में यही दोनों टीमों आमने-सामने आई थीं, जिसमें सीएसके ने रोमांचक जीत दर्ज करके 5वीं दफा ट्रॉफी जीती थी. रवींद्र जडेजा ने आखिरी 2 गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर सीएसके को चैंपियन बनाया था.
दोनों टीमों के यह स्टार धमाल मचाने के लिए तैयार
गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन
चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान