Chennai Super Kings IPL 2024: अभी आईपीएल की शुरुआत हुई नहीं है कि खिलाड़ियों के चोटिल होने का क्रम शुरू हो गया है. इसी क्रम में पिछले सीजन की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉनवे इंजर्ड हो गए हैं.
कॉनवे को लेकर ऐसी भी खबर आ रही है कि वो इस सीजन खेल भी न पाएं. कॉनवे को पिछले सीजन के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
8 से 10 हफ्ते में होगी कॉनवे की रिकवरी
इसी हफ्ते अपने अंगूठे की सर्जरी करवाने वाले कॉनवे आने वाले 8 से 10 हफ्तों तक मैदान पर बल्ला नहीं चला पाएंगे. ऐसी स्थिति में कॉनवे का आईपीएल के इस सीजन में खेलना पूरी तरह से मुश्किल लग रहा है. 32 वर्षीय इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच के दौरान चोट लगी थी. जिसके कारण वो आगामी मैच नहीं खेल पाए. उनको डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सर्जरी के बाद रिकवरी में कम से कम 8 सप्ताह लगने वाले हैं. ऐसे में कॉनवे का आईपीएल खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.
पिछले सीजन में कॉनवे ने की थी धमाकेदारी बल्लेबाजी
22 मार्च से आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है. लीग पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. वहीं पिछले सीजन की बात करें तो कॉनवे ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर टीम की शुरुआत करते थे. 2022 में आईपीएल करियर का डेब्यू करने वाले कॉनवे पहले सीजन के सात मैचों में 252 रन बनाए थे. जबकि पिछले सीजन उन्होंने 16 मैच मुकाबलों में 6 अर्धशतक के साथ 692 रन बनाए थे.
चेन्नई सुपरकिंग्स का टीम स्क्वॉड:- एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.