IPL 2024, Chennai Super Kings: 22 मार्च से आईपीएल का 17वां शुरू हो रहा है. सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है.
गत सीजन की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में भी टीम की कप्तानी करने वाले हैं. बड़े-बड़े दिग्गजों से सजी CSK को पिछले सीजन में चैंपियन का दावेदार नहीं माना जा रहा था लेकिन धोनी की कप्तानी ने पांचवीं बार टीम को खिताब दिलाकर चेन्नई को सबसे सफल टीम बनाया.
आईपीएल के 17वें सीजन में धोनी की सेना कुछ इस प्रकार है. जिसके दम पर चेन्नई इस सीजन में मैदान पर उतरेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की फुल स्क्वॉड
अरवेल्ली अवनीश राव, मोईन अली, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवीन्द्र जड़ेजा, अजय मंडल, डेरिल मिचेल, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, मुस्तफिजुर रहमान, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, समीर रिजवी, मिचेल सैंटनर, निशांत सिंधु, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा.
हालांकि आईपीएल शुरू होने से पहले ही चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे चोटिल हो गए हैं.
17वें सीजन में 07 अप्रैल तक के चेन्नई के मैचों का शेड्यूल
1. चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (22 मार्च) - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
2. चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात जायंट्स (26 मार्च) - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
3. चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स (31 मार्च) - विशाखापट्टनम
4. चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद (5 अप्रैल) - हैदराबाद
नोट - बीसीसीआई की ओर से आईपीएल के 17वें सीजन का अभी केवल 07 अप्रैल तक का शैड्यूल जारी हुआ है.