IPL 2024: घर में दहाड़े CSK के शेर, GT को 63 रनों से रौंदा, डेब्यू में चमका 8.40 करोड़ का प्लेयर
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है. पहले मैच में आरसीबी को शिकस्त दी थी. अब अपने घर में गुजरात टाइटंस को रौंदा है.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स जबदस्त फॉर्म है. इस लीग के 6वें मुकाबले में नए कप्तान रुतुराज की अगुवाई में CSK ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया है. चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में सीएके ने जीटी के सामने 207 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसका पीछा करते हुए शुबमन गिल की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी और मैच हार गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 37 रन साईं सुदर्शन ने बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.
CSK की पारी का हाल
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे. टीम के लिए ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने 46-46 रनों की शानदार पारी खेली थी. शिवम दुबे के बल्ले से 23 गेंदों में 51 रन निकले थे. उन्होंने 5 सिक्स और 2 चौके जमाए थे. डेरिल मिचेल ने 20 बॉल पर 24 रन किए थे. आखिर में समरी रिजवनी ने 6 गेंदों में 14 रनों की पारी खेलकर टीम को 206 रनों तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया था.
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट?
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान और तुषार देशपांड ने 3-3 शिकार किए. डेरिल मिचेल और मथीशा परथिराना ने 1-1 विकेट निकाला.
सबसे महंगे अनकैप्ड समीर ने दिखाया जलवा
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए समीर रिजवी पहली बार बैटिंग करने उतरे थे. उन्होंने राशिद खान के खिलाफ पहली ही गेंद पर सिक्स जमाया. फिर उसी ओवर में एक छक्का और लगाया. समीर पहली बॉल से हिटिंग करते दिखे. इस खिलाड़ी को सीएसके ने ऑक्शन में 8.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
हेनाई सुपर किंग्स-रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान
गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन