IPL 2024: ऐतिहासिक रिकार्ड बनाने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं भुवी, KKR के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास
IPL 2024: भुवनेश्वर कुमार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 विकेट लेकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. जानिए क्या है ये रिकार्ड..
IPL 2024: आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदारबाद के बीच खेला जाना है. 23 मार्च शाम 7 बजकर 30 मिनट पर यह मुकाबला शुरू होगा. जिसमें SRH के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. अगर इस मुकाबले में भुवी का जादू चल गया तो वो एक ही टीम के लिए 150 विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय बॉल बन जाएंगे.
दरअसल, IPL के इतिहास में ऐसे कम ही गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ही टीम के लिए कई सालों तक खेला. भुवनेश्वर कुमार इन खिलाड़ियों में शामिल हैं, वे साल 2014 से ही SRH का हिस्सा हैं. कई मौकों पर उन्होंने टीम को अकेले के दम पर जीत दिलाई है. वे इस टीम के लिए 129 मैचों में 146 निकाल चुके हैं. 19 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
ये 2 दिग्गज चटका चुके हैं 150 से ज्यादा विकेट
भुनवेश्वर कुमार से पहले सुनील नारायण और लसिथ मलिंगा ही ऐसे बॉलर हैं, जिन्होंने 1 ही टीम के लिए 150 शिकार किए हैं. सुनील नारायण ने KKR के लिए खेलते हुए 163 शिकार किए, जबकि लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए 170 विकेट चटकाए. अब 4 विकेट लेते ही भुवी ऐसा करने वाले ओवरआल तीसरे बॉलर बन जाएंगे.
भुवनेश्वर कुमार का IPL करियर
भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के स्टार बॉलर रहे. आईपीएल में भी इस दिग्गज का जलवाद दिखा. इस लीग में उन्होंने 160 मैच खेलते हुए 170 विकेट लिए हैं. वे IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें स्थान पर हैं.