IPL 2024: गंभीर के बाद इस दिग्गज ने भी छोड़ा LSG का साथ, देखिए अब कैसा है कोचिंग स्टॉफ
IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोचिंग स्टाफ से एक और सदस्य ने अलविदा कह दिया है.

IPL 2024: इंडियन प्रीमयिर लीग 2024 की तैयारियों में जुटी लखनऊ सुपर जायंट्स को एक झटका लगा है. मेंटोर गौतम गंभीर के बाद बल्लेबाजी कोच विजय दहिया ने भी टीम से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. इस सीजन वह एलएसजी का हिस्सा नहीं होंगे. इसकी जानकारी खुद टीम ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. विजय दहिया पिछले 2 साल के इस फ्रेंचाइजी में बतौर बैटिंग कोच भूमिका निभा रहे थे.
कुछ महीने पहले लखनऊ टीम के मेंटर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने LSG से नाता तोड़ा था, वह अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हैं. बताया जा रहा है कि गंभीर के जाने के बाद से ही चर्चा थी कि वजय दहिया भी टीम से अलग हो सकते हैं. अब इस खबर पर मुहर लग चुकी है.
इस बार जस्टिन लैंगर हैं हेड कोच
इस सीजन के लिए लखनऊ की टीम ने एंडी फ्लॉवर के जाने के बाद जस्टिन लैंगर को हेड कोच बनाया है. उनके अलावा श्रीधरन श्रीराम को अस्सिटेंट कोच की जिम्मेदारी दी है. बता दें कि जिस समय लैंगर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे थे, उस वक्त श्रीधरन उनके स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में मौजूद थे.
आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
एलएसजी की पूरी टीम: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, के गौतम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, यश ठाकुर। अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एश्टन टर्नर, एम. सिद्धार्थ, डेविड विली
आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स कोचिंग स्टाफ
हेड कोच- जस्टिन लैंगर
असिस्टेंट कोच- श्रीधरन श्रीराम
तेज गेंदबाजी कोच- मोर्ने मोर्केल
स्पिन गेंदबाजी कोच- प्रवीण तांबे
फील्डिंग कोच- जोंटी रोड्स
रणनीतिक सलाहकार- एमएसके प्रसाद