Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

IPL 2024: ऑरेंज कैप, पर्पल कैप...किसने क्या जीता? ये रही अवार्ड की पूरी लिस्ट

IPL 2024 Award List: IPL 2024 में विराट कोहली से लेकर सुनील नरेन समेत कई प्लेयर्स  अवॉर्ड अपने नाम किया है. चलिए जानते हैं IPL 2024 की अवॉर्ड सेरेमनी में किस-किस खिलाड़ी को सम्मानित किया गया है. 

Social Media
India Daily Live

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 यानी IPL काफी रोमांच से भरा रहा. हर किसी निगाहें फाइनल मैच देखने के लिए टिकी हुई थी. आखिरकार KKR ने IPL के 17 वें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. KKR की टीम ने अपने शानदार गेंदबाजी के जरिए SRH को ढेर कर दिया.

बता दें, IPL 2024 में कई नए प्लेयर्स मैदान पर उतरे थे. इस दौरान कई नए प्लेयर्स उभरते हुए सामने आए. कुछ प्लेयर्स ने शानदार परफॉर्मेंस से क्रिकेट जगत अपनी अलग पहचान बना ली है. इस साल विराट कोहली से लेकर सुनील नरेन समेत कई प्लेयर्स  अवॉर्ड अपने नाम किया है. चलिए जानते हैं IPL 2024 की की अवॉर्ड सेरेमनी में किस-किस खिलाड़ी को सम्मानित किया गया है. 

IPL 2024 विनर टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद  (SRH) को एकतरफा अंदाज में हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. IPL 2024 का खिताब जीतने पर KKR को 20 करोड़ रुपये का इनाम मिला है. 

रनर अप टीम

IPL के 17 वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद  (SRH) रनर अप टीम बनी. सनराइजर्स हैदराबाद  (SRH) को रनर अप टीम होने के वजह से उन्हें 12.5 करोड़ रूपये का इनाम दिया गया है. इस साल SRH की टीम ने लीग स्टेज के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए. 

कौन रहा IPL 2024 का इमर्जिंग प्लेयर

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला है. इस सीजन में नितीश रेड्डी  ने 13 मैचों में 33.67 के औसत से 303 रन बनाए. इसके साथ गेंदबाजी में 3 विकेट भी लिए. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के लिए उन्हें 10 लाख रुपये मिले हैं.

IPL 2024 का स्ट्राइकर 

दिल्ली कैपिटल्स के 22 साल के बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क को अपने 234 के स्ट्राइक रेट के लिए स्ट्राइकर ऑफ द सीजन अवॉर्ड दिया गया है. इसके लिए 10 लाख रुपये का इनाम मिला है. बता दें, IPL 2024 में जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 9 मैचों में 330 रन भी बनाए.

IPL 2024 का फैंटसी प्लेयर

 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्लेयर सुनील नरेन को फैंटसी प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला है.  इस सीजन में सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी लोगों को हिला दिया. इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम दिया है. 

सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन

IPL 2024 में  SRH की टीम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन का अवॉर्ड दिया गया है. उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के अपने नाम किए. इस साल 42 सिक्स अभिषेक ने लगाए. इसके लिए उन्हें 10 लाख का इनाम दिया गया है. 

ऑन द गो, फोर्स ऑफ द सीजन

ऑन द गो, फोर्स ऑफ द सीजन का अवॉर्ड  SRH के प्लेयर ट्रेविस हेड को दिया गया है. इस सीजन में हेड ने 64 चौके लगाए. इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम मिला है.

कौन हैं कैच ऑफ द सीजन?

विनर टीम KKR के रमनदीप सिंह को मिला को कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड  से नवाजा गया है. यह अवॉर्ड  उन्हें  लखनऊ सुपर जायंट्स के अरनिश कुलकर्णी का कैच पकड़ने के लिए मिला है. 

ये हैं सीजन के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर

KKR टीम के सुनिल नरेन को  मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर मिला का अवॉर्ड  दिया गया है. इस सीजन में उन्होंने 488 रन बनाए और 17 विकेट लिए. इसे लिए उन्हें ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये मिले हैं.

ऑरेंज कैप

RCB के प्लेयर विराट कोहली ने इस साल का ऑरेंज कैप अपने नाम किया है. IPL 2024 में कोहली ने  15 मैचों में 61.75 के औसत से 741 रन बनाए. इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम दिया गया है.

पर्पल कैप

पंजाब किंग्स के प्लेयर हर्षल पटेल को पर्पल कैप दिया गया है. इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये भी मिले हैं. उन्होंने सीजन में 14 मैचों में 24 विकेट लिए