Mahakumbh 2025 Delhi Assembly Elections 2025

IPL 2024 Auction: कौन हैं सुंशात मिश्रा, जिस पर गुजरात ने बहाया करोड़ों रुपये

IPL 2024 Auction: दुबई में हो रहे आईपीएल ऑक्शन में झारखंड के संशात मिश्रा की किस्मत एक बार फिर से खुली है. उनको गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा है.

IPL 2024 Auction: दुबई में हो रहे आईपीएल ऑक्शन में झारखंड के संशात मिश्रा की किस्मत एक बार फिर से खुली है. उनको गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा है. इससे पहले सुंशात IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे.

खेल चुके हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप

20 लाख की बेस प्राइज वाले सुंशात मिश्रा को लेकर मुंबई ने बिड शुरू की, लेकिन गुजरात ने 2.20 करोड़ में खरीदा. रांची से आने वाले सुंशात लेफ्ट आर्म मीडियम पेस बॉलर हैं. इससे पहले सुशांत साल 2020 में भारत की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं.

2022 में हैदराबाद से खेले थे सुशांत

झारखंड की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाले सुशांत को IPL फ्रैंचाइज ने साइडलाइन कर दिया था. लेकिन अपने आप को उन्होंने टॉफी में ही प्रुफ करके कमबैक किया. अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने के बाद सुंशात RCB के लिए नेट बॉलिंग कर रहे थे. लेकिन साल 2022 में हैदराबाद ने इनको खरीदकर मौका दिया.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतर है इकोनॉमी

हालांकि इस ऑक्शन को लेकर सुशांत पहले से ही आश्वस्त थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक कुल सात मैच खेले हैं. इन सात मैचों में 4.2 की इकोनॉमी से उन्होंने 20 विकेट लिए हैं.