menu-icon
India Daily

IPL 2024 Auction: गुजरात टाइटंस को नीलामी में भरनी होंगी ये जगहें,  जगह नहीं 'खाई' खाली करके गए हैं हार्दिक पांड्या

IPL 2024 Auction Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस के पास कितना पैसा है और उन्हें किन-किन पदों को भरने की जरूरत है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
IPL 2024 Auction

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में 19 दिसंबर को दुबई में 77 स्लॉट (30 विदेशी) खाली पड़े हैं, जिन्हें भरने के लिए टीमें तैयार हैं. 10 टीमों के पास कुल 262.95 करोड़ रुपये (लगभग 31.58 मिलियन डॉलर) का बजट है, जो आईपीएल के किसी भी "मिनी ऑक्शन" के लिए अब तक का सबसे अधिक संयुक्त बजट है. आइए जानें कि गुजरात टाइटंस के पास कितना पैसा है और उन्हें किन-किन पदों को भरने की जरूरत है.

गुजरात टाइटन्स

बजट: 38.15 करोड़ रुपये

खाली स्लॉट: 8 (2 विदेशी)

खिलाड़ियों की जरूरत:

इस टीम को सबसे पहले हार्दिक पांड्या की जगह भरने की जरूरत है. ये जगह नहीं बल्कि एक खाई जैसी बन चुकी है क्योंकि हार्दिक जैसा लाइक टू लाइट रिप्लेसमेंट ढूंढना आसान नहीं है. उनको शायद एक ओवरसीज विकल्प तलाशना होगा. तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के लिए भी यही स्थिति है. वहीं रिद्धिमान साहा के लिए एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बैकअप के तौर पर ढूंढना होगा.

गुजरात टाइटंस की जरूरत पर एक नजर-

हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर (बल्लेबाज या गेंदबाज, शायद विदेशी)
अल्जारी जोसेफ की जगह तेज गेंदबाज (विदेशी)
ऋद्धिमान साहा के लिए भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज (बैक-अप)

रिटेन किए गए खिलाड़ी:

डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवटिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साईं किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा