IPL 2024 Auction: 29 साल के विस्फोटक खिलाड़ी पर होगी करोड़ों की बारिश! World Cup में दिखाया था 'भौकाल'
IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड पर करोड़ों की बोली लग सकती है. जानिए क्यों...
IPL 2024 Auction: भारत में अगले साल होने वाले आईपीएल 2024 की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सभी की नजर 19 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन पर है. हाल में सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी की थी. अब ऑक्शन की बारी है, लेकिन उससे पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस बार कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा? इस सवाल पर क्रिकेट पंडित लगातार चर्चा कर रहे हैं, सबसे ज्यादा जिस नाम की चर्चा है वो ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने की क्षमता रखते हैं.
आरसीबी के लिए खेल चुके हैं हेड
ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन में अपना नाम दिया है. वह 7 साल पहले 2016-17 में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. इस खिलाड़ी ने 2016 के 3 मैचों में 5 रन और आईपीएल 2017 के 7 मैचों में 151 रन बनाए थे.
ट्रेविस हेड का क्रिकेट करियर
ट्रेविस हेड 42 टेस्ट मैचों में 45.38 की औसत से 2904 रन बना चुके हैं. 64 वनडे मैचों में इस खिलाड़ी ने 2393 रन बनाए हैं. टी20 के 21 मैचों में उन्होंने 495 रन बनाए हैं. आईपीएल के दस मैचों में हेड के नाम 205 रन हैं. तीनों फॉर्मेट में हेड के नाम कुल 30 विकेट भी हैं.