IPL 2024 Auction: भारत में अगले साल होने वाले आईपीएल 2024 की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सभी की नजर 19 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन पर है. हाल में सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी की थी. अब ऑक्शन की बारी है, लेकिन उससे पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस बार कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा? इस सवाल पर क्रिकेट पंडित लगातार चर्चा कर रहे हैं, सबसे ज्यादा जिस नाम की चर्चा है वो ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने की क्षमता रखते हैं.
ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन में अपना नाम दिया है. वह 7 साल पहले 2016-17 में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. इस खिलाड़ी ने 2016 के 3 मैचों में 5 रन और आईपीएल 2017 के 7 मैचों में 151 रन बनाए थे.
Travis Head will be part of the IPL 2024 auction. [Sportstar] pic.twitter.com/mIQvkdzLSy
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2023
हैरानी की बात ये है कि आईपीएल 2023 के लिए हुई नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे यानी उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन इस बार इस इनफार्म खिलाड़ी पर टीमें पानी की तरह पैसा बहा सकती हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह हेड का हालिया फॉर्म है.
ट्रेविस हेड ने 2023 में टेस्ट, वनडे और टी20 में कमाल किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस दिग्गज ने कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. 29 साल के ट्रैविस हेड ने वडने विश्व कप 2023 की सिर्फ 6 पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक के दम पर 329 रन बनाए थे. खास बात ये है कि वह फाइनल और सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच थे.
🇦🇺 Travis Head in 2023 🇦🇺
— Wisden (@WisdenCricket) November 22, 2023
💪Tests: 848 runs @ 47.11, 76.32 sr
🔥 ODIs: 570 runs @ 51.81, 133.17 sr
💥 T20Is: 115 runs @ 38.33, 169.11 sr
🏆 POTM in two finals
The ICC Men's Cricketer of the Year for 2023? 🏅 pic.twitter.com/4FXkiDZwry
ट्रेविस हेड 42 टेस्ट मैचों में 45.38 की औसत से 2904 रन बना चुके हैं. 64 वनडे मैचों में इस खिलाड़ी ने 2393 रन बनाए हैं. टी20 के 21 मैचों में उन्होंने 495 रन बनाए हैं. आईपीएल के दस मैचों में हेड के नाम 205 रन हैं. तीनों फॉर्मेट में हेड के नाम कुल 30 विकेट भी हैं.