menu-icon
India Daily

IPL 2024: 'वो चेन्नई के भगवान, जल्द बनेंगे उनके मंदिर', MS Dhoni पर किसने दिया ये बड़ा बयान?

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने इस दिग्गज को चेन्नई का भगवान करार दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
MS Dhoni

IPL 2024: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा दिखा रहा है. यह सीजन उनके करियर का आखिरी सीजन माना जा रहा है कि इसलिए फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंच रहे हैं. जब भी माही मैदान पर उतरते हैं तो उनका क्रेज देखते ही बनता है. धोनी की तगड़ी फैन फॉलोइंग देखकर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने एक बड़ा दावा किया है.  

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अंबाती रायुडू ने कहा 'वह चेन्नई के भगवान हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले सालों में चेन्नई में एमएस धोनी के मंदिर बनाए जाएंगे. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने भारत को दो वर्ल्ड कप का आनंद दिलाया और चेन्नई को कई आईपीएल और चैंपियंस लीग खिताब दिलाए. वह एक ऐसा व्यक्ति है जो अपने खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाता है, जिसने हमेशा टीम, देश और सीएसके के लिए ऐसा किया है.'

12 मई को चेपॉक में दिखा था माही का क्रेज

12 मई को चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच चेपॉक में मुकाबला था, जिसके ठीक पहले  CSK फ्रैंचाइजी ने X पर पोस्ट कर फैन्स की सांसे अटका दी थी. पोस्ट में फैंस से मैच के बाद रुकने की अपील की थी, जिसे देखकर सभी को लगा कि कहीं माही संन्यास का ऐलान तो नहीं कर रहे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. इस मैच को देखने फैंस भारी संख्या में पहुंचे थे और चेपॉक पीले रंग से भर गया था.



चेपॉक में आखिरी मैच खेलना चाहते थे धोनी

महेंद्र सिंह धोनी 42 साल के हो गए हैं. उनकी उम्र और फिटनेस को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2024 के बाद वो संन्यास ले सकते हैं.  इसे लेकर रायडू ने कहा कि 'वह एक लीजेंड हैं और क्राउड में हर कोई उनका जश्न मनाता है. वे सोच रहे होंगे कि चेन्नई में यह उनका आखिरी मैच हो सकता है.'  धोनी की भी ख्वाहिश है कि वो अपने आईपीएल करियर का आखिरी मैच चेपॉक में खेलें.

फिर इस मैदान पर नजर आ सकते हैं माही

दरअसल, इस सीजन चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड पर लीग स्टेज का आखिरी मैच खेला. अब अगर यह टीम क्वालीफाई करती है और फाइनल तक जाती है तो एक बार फिर चेपॉक में सीएसके और एमएस धोनी खेलते दिखेंगे. क्योंकि इसी मैदान पर फाइनल होना है.



IPL 2024 में एमएस धोनी का प्रदर्शन

IPL 2024 में महेंद्र सिंह धोनी बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं. इस सीजन उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया है. धोनी क्रीज पर आते ही चौके-छक्के लगाते हैं. उन्होंने इस सीजन के 13 मैचों 68 की औसत और 226 के स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं. वे 11 चौके, 12 छक्के लगा चुके हैं. धोनी ने इस सीजन 8 कैच भी लपके हैं.