IPL 2024, RR vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन चल रहा है. 27 मार्च को हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच ऐतिहासक मुकाबला हुआ, जिसमें SRH ने 31 रनों से जीत दर्ज की. अब आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. एक तरफ संजू सैमसन के रजवाड़े होंगे तो दूसरी तरफ दिल्ली के दिलवाले नजर आएंगे. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होना है. शाम 7 बजे टॉस होगा, जबकि 7 बजकर 30 मिनट पर पहली बॉल फेंकी जाएगी.
आईपीएल 2024 में राजस्थान अपना पहला मैच जीतकर आ रही है. उसने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 20 रनों से हराया था, वहीं दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली और राजस्थान के बीच अब तक कुल 27 मैच हुए हैं. जिनमें से दिल्ली ने 13 जबकि राजस्थान ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत एक खास रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे. पंत का इस फ्रेंचाइजी के लिए यह 100वां मुकाबला होगा. वो दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में अमित मिश्रा की बराबरी पर हैं. दोनों दिग्गजों ने साथ 99-99 मैच खेले हैं.
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल/नंद्रे बर्गर, आर अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार/कुमार कुशाग्र, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा.