IPL 2024: इन दिनों देश में आईपीएल 2024 चल रहा है. इस लीग में अब तक 30 मैच हुए हैं. 15 अप्रैल को खेला गया 30वां मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. SRH vs RCB के बीच बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 287 रन किए थे, जवाब में आरसीबी ने भी 262 रन बनाए और 25 रनों से मैच हार गई. इस मुकाबले में रिकॉर्ड की बारिश हुई. हम आपके लिए वो चार कीर्तिमान लेकर आए हैं, जो आपको भी चौंका सकते हैं.
Also Read
The highest-scoring T20 match of all time 😲
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 15, 2024
Carnage at the Chinnaswamy!#RCBvSRH | #IPL2024 pic.twitter.com/aVb5hBuJGT
1. पहला रिकॉर्ड- सबसे ज्यादा बाउंड्री
इस मैच में कुल 43 चौके और 38 छक्के लगे. यह किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री हैं. इससे पहले साल 2023 में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच हुए टी20 मैच में 81 बाउंड्री लगी थीं, उस वक्त 46 चौके और 35 सिक्स लगे थे.
दूसरा रिकॉर्ड- टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन
आरसीबी और एसआरएच के बीच हुए इस मैच की दोनों पारियों में कुल 549 रन बने. यह टी20 इतिहास में किसी भी मैच में सबसे ज्यादा रन हैं. SRH ने 287 रन बनाए, जबकि RCB ने 262 रन कूट दिए. इससे पहले यह रिकॉर्ड SRH VS MI के बीच खेले गए मैच के नाम था, जिसमें इस सीजन 523 रन बने थे.
तीसरा रिकॉर्ड- एक टी20 में सबसे ज्यादा छक्के
इस मुकाबले में 38 छक्के लगे, जो टी20 इतिहास के किसी एक मैच के सबसे ज्यादा छक्के हैं. हालांकि इससे पहले इस सीजन SRH VS MI के बीच हुए मैच में भी 38 छक्के लग चुके हैं. इस तरह यह दोनों मैच सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में नंबर एक पर हैं.
चौथा रिकार्ड- आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल
इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए SRH ने 287 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 277 रन का था, जो इसी सीजन SRH VS MI के बीच हुए मैच में बना था.