menu-icon
India Daily

IPL 2011 का वो हीरो, जिसे कहा गया था दूसरा 'अनिल कुंबले', फिर रेव पार्टी और चोट ने बर्बाद कर दिया करियर!

Rahul Sharma: राहुल शर्मा ऐसे स्पिनर थे, जिनमें अनिल कुंबले की छाप दिखती थी. इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए खेला, लेकिन रेव पार्टी और चोट ने उनका करियर बर्बाद कर दिया.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Rahul Sharma

Rahul Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट का ऐसा मंच है, जो एक क्रिकेटर को सब कुछ देता है. अगर इस मंच पर आकर आपने अपनी छाप छोड़ दी तो पैसा, शोहरत और नेशनल टीम में एंट्री...ये सबकुछ मिलता है. इस लीग ने ऐसे कई खिलाड़ी दिए हैं, जो आज टीम इंडिया की शान हैं, लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी रहे, जो एक सीजन में हीरो बने फिर अचानक गायब हो गए. 

ऐसा ही एक नाम है राहुल शर्मा है, इस स्पिनर को भारत का दूसरा भारतीय टीम का दूसरा 'अनिल कुंबले' तक कहा गया, लेकिन राहुल रेव पार्टी और चोट ने इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर दिया. आज वो एक गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं. राहुल शर्मा राइट हैंड लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज थे, जिन्होंने साल 2011 के आईपीएल में जादुई गेंदबाजी से सभी को हैरान किया. उस सीजन इस गेंदबाज ने खूब सुर्खियां बटोरीं.  

Rahul sharma
Rahul sharma


राहुल शर्मा ने 2011 में दिखाया था जलवा

राहुल शर्मा IPL 2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए खेले थे. उन्होंने उस सीजन 14 मैचों में 5.46 की बढ़िया इकॉनमी के साथ 16 शिकार किए थे. ये वही सीजन था जब उन्होंने मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम के सामने 4 ओवरों में 7 रन देकर 2 शिकार किए थे. इस मैच के बाद राहुल का नाम हर जगह चर्चा में था. इस सीजन ने उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाई, टीम इंडिया में भी एंट्री मिली.

ड्रग्स केस में नाम, चोट ने बर्बाद किया करियर

इसके बाद राहुल दिल्ली कैपिटल्स और CSK से भी जुड़े. वो इस लीग में 4 सीजन खेले, लेकिन  'वन सीजन वंडर' ही साबित हुए. यानी सिर्फ एक सीजन हीरो बने बाकी सीजन 'जीरो' रहे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राहुल ऑफ फील्ड अपनी हरकतों के कारण भी बदनाम हुए,  एक रेव पार्टी में ड्रग्स से जुड़े मामले में उनका नाम आया था, इसके बाद कमर की चोट ने उनके करियर पर विराम लगा दिया.

कमबैक नहीं कर पाए राहुल शर्मा

राहुल शर्मा ने तमाम विवाद और चोट के बाद मैदान पर वापसी की, लेकिन वो कमबैक नहीं कर पाए. आखिर में राहुल ने साल 2022 में इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास दोनों क्रिकेट से संन्यास ले लिया.  उन्होंने अपने एक बयान में खुद माना था कि मैदान से बनी दूरी के कारण उन्हें डिप्रेशन ने भी घेर लिया था.

राहुल शर्मा का क्रिकेट करियर

पंजाब से आने वाले राहुल शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 4 वनडे और 2 टी20 खेले. वनडे में उन्होंने 3 जबकि टी20 में 2 शिकार किए. आईपीएल के 44 मैचों में इस स्पिनर ने 40 शिकार किए थे. इस क्रिकेटर ने अपने डॉमेस्टिक करियर में 74 टी20, 22 फर्स्ट क्लास और 35 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 80, 42 और 54 विकेट झटके हैं.