IPL 2005 Points Table: शनिवार को आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में लखनऊ के नवाब आवेश खान ने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. आखिरी ओवर में उन्होंने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में 9 रन को डिफेंड कर लिया. एक बार फिर से राजस्थान को एक क्लोज मैच में हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की जीत और राजस्थान की हार के बाद आईपीएल 2025 का प्वाइंट टेबल भी बदल गया.
इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स के 10 अंक हो चुके हैं. वह चौथे नंबर पर आ गई है. उसका नेट रन रेट 0.088 है. वहीं, हारने वाली राजस्थान की यह छठी हार थी. इस हार के बाद उसका नेट रन रेट -0.633 है.
इस समय गुजरात टाइटंस प्वाइंट टेबल पर नंबर वन पर है. जीटी ने 7 मैचों में 5 जीते हैं. उसे सिर्फ 2 में हार मिली है. गुजरात का नेट रन रेट 0.984 है. नंबर दो पर दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली ने 7 में 5 मैच जिते हैं. उसका नेट रन रेट 0.589 है. नंबर तीन पर पंजाब किंग्स है. पंजाब किंग्स ने भी 7 में से 5 मैच जीते हैं.
🚨RCB out of top 5 in points table #RRvLSG pic.twitter.com/FOXcBLkjuC
— Tata IPL 2025 Commentary (@IPL2025Auction) April 19, 2025
आईपीएल प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स है. लखनऊ ने 8 में से 5 मैच जीते हैं. उसका नेट रन रेट 0.088 है. आरसीबी 8 अंकों और 0.446 रन रेट के साथ नंबर पांच पर है. वहीं, 6 अंक और 0.547 की नेट रन रेट के साथ कोलकाता नंबर 6 पर है. मुंबई 6 अंक और 0.239 नेट रन रेट के साथ नंबर 7 पर है.
नंबर 8 की बात करें तो इस पोजीसन पर राजस्थान है. नंबर 9 पर सनराइजर्स हैदराबाद है. हैदराबाद के 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -1.217 है. नंबर 10 पर चेन्नई सुपर किंग्स है.