इंजमाम उल हक ने भारत के खिलाफ एक बार फिर उगला जहर, बोले- सभी को एक साथ मिलकर BCCI...'
भारत के खिलाफ सबसे अधिक बातें पाकिस्तानी खिलाड़ी करते हुए दिखाई दे देते हैं. इसमें एक बार फिर से पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक शामिल हुए हैं. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब हक ने भारत के खिलाफ इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले भी वे टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी भारत पर गेंद के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.
Inzamam ul Haq on IPL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मौजूदा समय में दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. ऐसे में कई बार बीसीसीआई को लेकर तमाम दिग्गज उलटे बयान दे चुके हैं. हालांकि, भारत के खिलाफ सबसे अधिक बातें पाकिस्तानी खिलाड़ी करते हुए दिखाई दे देते हैं. इसमें एक बार फिर से पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक शामिल हुए हैं.
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब हक ने भारत के खिलाफ इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले भी वे टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी भारत पर गेंद के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. ऐसे में अब एक बार फिर से वे भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आए हैं और इस बार उन्होंने सभी क्रिकेट बोर्ड को एक साथ आने का आरोप लगाया है.
इंजमाम उल हक ने भारत के खिलाफ उगला जहर
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बात करते हुए इंजमाम ने कहा कि " चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़िए. पहले आप आईपीएल को लेकर बात करें और भारतीय खिलाड़ी दूसरी लीग में खेलते हुए दिखाई नहीं देते हैं. अन्य क्रिकेट बोर्ड को भी अपने प्लेयर्स को आईपीएल में भेजना बंद करना चाहिए. सभी क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए एकसाथ आना चाहिए."
आईपीएल के खिलाफ पहले भी दे चुके हैं ऐसा बयान
दरअसल, आईपीएल के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट लगभग न के बराबर होती है. ऐसे में दुनिया के सभी बड़े दिग्गज खिलाड़ी इसमें खेलते हुए दिखाई देते हैं. इस तरह से कई बार दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी इसको लेकर सवाल उठा चुके हैं और आईपीएल के खिलाफ इस तरह का बयान दे चुके हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का निराशाजनक प्रदर्शन
पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी में मेन इन ग्रीन ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है और अपने ग्रुप में अंकतालिका में लास्ट नंबर पर समाप्त किया है.
Also Read
- India vs New Zealand Score Update Champions Trophy 2025: विराट बल्ले से रचेंगे इतिहास, रोहित की इंजरी पर आया ताजा अपडेट
- 'हिम्मत है तो 10 टेस्ट, 10 ODI और 10 T20 पाकिस्तान से खेलकर दिखाओ', PAK दिग्गज ने भारत को दिया चैलेंजे, अब क्या करेगी BCCI?
- 'कोहली की विरासत को लंबे समय तक याद रखा जाएगा', विराट खेंलेगे अपना 300वां वनडे मुकाबला, किसने तारीफ में पढ़ें कसीदे