Anil Chaudhary: क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जाते हैं और हार या फिर जीत के कारणों पर चर्चा करते हैं. इसके साथ ही अगले मैच की प्लानिंग भी होती है. इधर मैच खत्म होने के बाद दर्शक अपने घर आते हैं और सो जाते हैं, लेकिन आपने कभी सोचा कि मुकाबले में अंपायरिंग करने वाले अंपायर मैच के बाद क्या करते हैं? इस सवाल पर खुद भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने जवाब दिया है.
Also Read
अंपायर अनिल चौधरी ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद बैठते हैं. आपस में बातचीत करते हैं कि क्या मैच में अच्छा हुआ और क्या नहीं. अगर कोई चीज ठीक नहीं हुई तो उसमें सुधार करते हैं. मैच रेफरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सलाह देते हैं कि कौन से चीज गलत हुई और उसे दोबारा नहीं करना है. अंपायर ये भी चर्चा करते हैं कि जो भी बढ़िया चीजें हुई उन्हें फॉलो करना है. कुल मिलाकर गुड नोट पर खत्म करते हैं. इसके बाद बैठकर खाना खाते हैं. फिर अगले मैच में नजर आते हैं.
कौन हैं अनिल चौधरी?
अनिल चौधरी ने अंपायरिंग की दुनिया में अपना नाम स्थापित किया है. भारत के इस अंपायर को दुनिया जानती है. उनका जन्म 12 मार्च 1965 को हुआ था. 10 अक्टूबर 2013 को उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच से अंपायरिंग में डेब्यू किया था. फिर 27 नवंबर, 2013 को उन्होंने पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अंपायरिंग की थी. इसके बाद से उन्होंने कई मैच कवर किए. अनिल चौधरी आईपीएल में थर्ड अंपायर की भूमिका भी निभा चुके हैं.