IPL 2025: राहुल द्रविड़ हुए लंगड़े! वैसाखी के सहारे चलते हुए आए नजर, वीडियो देख RR के फैंस को लगा तगड़ा झटका
IPL 2025: बेंगलुरू में एक क्लब मैच के दौरान राहुल द्रविड़ को चोट लगी थी. हालांकि, इसके बाद भी वे वैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाए दिए और राजस्थान के साथ जुड़ गए हैं.
IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. इसके बाद अब राजस्थान रॉयल्स के फैंस इसको देखकर हैरान हैं. बता दें कि द्रविड़ आीपीएल 2025 में राजस्थान की कोचिंग करने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही उन्हें बड़ा झटका लगा है. राहुल द्रविड़ को वैसाखी के सहारे चलते हुए देखा गया और फैंस भी चिंतित हैं.
दरअसल, द्रविड़ बेंगलुरू में एक क्लब मैच खेल रहे थे और इसी दौरान उन्हें चोट का सामना पड़ा था. इसके बाद से उनके घायल होने की खबर सामने आई थी और ऐसा कहा जा रहा था कि वे राजस्थान के साथ शायद कोचिंग का हिस्सा न पाएं. हालांकि, द्रविड़ ने सभी को गलत साबित किया और वे आईपीएल 2025 से पहले ही राजस्थान रॉयल्स के कैंप के साथ जुड़ गए हैं.
वैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दिए राहुल द्रविड़
बता दें कि द्रविड़ को क्लब मैच खेलते हुए चोट का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे राजस्थान के साथ जुड़ गए हैं. इस वीडियो को फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें वे वैशाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके इस साहस को देखते हुए फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें सलाम कर रहे हैं.
द्रविड़ को भारत के लिए द वॉल के रूप में जाना जाता है. ऐसे में एक बार फिर से वे कुछ ऐसा ही करते हुए दिखाई दिए हैं. चोटिल होने के बाद भी वे अपना फर्ज निभाने से पीछे नहीं हटे और खिलाड़ियों के साथ समय बिताने के लिए टीम के साथ जुड़ चुके हैं. इसके लिए राजस्थान फ्रेंचाइजी ने भी उनकी सराहना की है.
राजस्थान को चैंपियन बनाना चाहेंगे द्रविड़
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने पिछले साल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पर कब्जा जमाया था. इसके बाद द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो गया और उनके स्थान पर गौतम गंभीर भारत के हेड कोच बने हैं. ऐसे में द्रविड़ राजस्थान के साथ जुड़ चुके हैं और वे इस टीम को 2008 के बाद पहला खिताब दिलाने का प्रयास करेंगे.
Also Read
- 'ये सिर्फ भारत कर सकता है....', चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित की सेना से हार के बावजूद टीम इंडिया के फैन बने मिचेल सैंटनर
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान, श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह
- IPL में सबसे अधिक कैच लपकने वाले खिलाड़ी, विराट टॉप पर, जानें रोहित लिस्ट में कहां