menu-icon
India Daily

INDW vs SAW: बेकार हो जाती मंधाना-हरमनप्रीत की सेंचुरी, आखिरी ओवर में वस्त्राकर ने बचाया मैच, क्लीन स्वीप की ओर भारत

India vs South Africa, 2nd ODI: हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के शतकों और दमदार गेंदबाजी के दम पर भारत बुधवार को बेंगलुरु में 325 रनों के टारगेट को बचाने में सफल रहा. भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. प्रोटियाज के खिलाफ पिछले वनडे में 117 रनों की पारी खेलने के बाद, जो कि घरेलू मैदान पर किसी भारतीय महिला बैटर द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था, मंधाना ने एक बार फिर से आक्रमण की अगुआई की और बेंगलुरु में 103 गेंदों पर शतक जड़ दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pooja Vastrakar
Courtesy: IDL

India vs South Africa, 2nd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार, 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका की युवा बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट के ताबड़तोड़ 135 रनों के बावजूद उनकी टीम लक्ष्य से 5 रन पीछे रह गई.

मंधाना-हरमनप्रीत के दम पर बनाए 325 रन

इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. अनुभवी स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरे वनडे में शतक जड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. उन्होंने 103 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 136 रन बनाए. यह उनका वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर भी है. 

मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. दोनों के बीच शानदार 202 रनों की साझेदारी ने भारतीय पारी की धुरी बनकर काम किया. इन दोनों शतकों के अलावा युवा खिलाड़ी शफाली वर्मा और दयालन हेमलता ने भी उपयोगी पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 325 रन बनाए. यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का अब तक का सर्वोच्च स्कोर और घरेलू मैदान पर भी उनका सर्वोच्च स्कोर है.

साउथ अफ्रीका ने भी की दमदार शुरुआत

जवाब में, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत आक्रामक रही. लौरा वोल्वार्ड्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उनका साथ देने के लिए अनुभवी मारिजैन कैप भी अच्छी लय में दिखीं और उन्होंने 114 रन बनाए. दोनों के बीच 198 रनों की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीदें जगा दीं. लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कमाल दिखाया. दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने लगातार विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को रोक दिया.

पूजा वस्त्राकर ने हार के जबड़े से छीना मैच

हालांकि, निचले क्रम में वोल्वार्ड्ट ने नाबाद 135 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की उम्मीदें जगाए रखीं. उन्हें Nadine de Klerk का भी अच्छा साथ मिला, लेकिन आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों, खासकर पूजा वस्त्राकर ने शानदार गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को जीत से वंचित कर दिया. 12 रन की दरकार करते हुए वस्त्राकर ने आखिरी ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को रोमांचक जीत दिला दी.

इस जीत में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का अहम योगदान रहा. उन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 103 गेंदों में 136 रन बनाए. यह उनका वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर भी है. उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी नाबाद 103 रनों की शानदार पारी खेली.

मंधाना ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

स्मृति मंधाना ने इस शतक के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने का कारनामा भी किया. उन्होंने मिताली राज की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम अब 7-7 शतक दर्ज हैं.

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका गंवा दिया. वनडे क्रिकेट में महिलाओं के लिए अब तक सबसे ज्यादा रनों का पीछा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिन्होंने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 359 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.

क्लीन स्वीप पर भारतीय टीम की निगाहें

भारतीय स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए जबकि राधा यादव को 1 विकेट मिला. पूजा वस्त्राकर को भी 2 महत्वपूर्ण विकेट मिले जिन्होंने उन्हें आखिरी ओवर में जीत दिलाई.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 22 जून को लखनऊ में खेला जाएगा. सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है और वह इस मैच को भी जीतकर सीरीज का क्लीन स्वीप करना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम हार के बाद निराश होगी और वह अंतिम मैच जीतकर सम्मान के साथ सीरीज खत्म करना चाहेगी. क्रिकेट फैंस को इस आखिरी मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है.


ad