INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने पेश की 283 रनों की मजबूत चुनौती, वस्त्राकर ने की धुंआधार बल्लेबाजी

INDW vs AUSW 1st ODI : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज खेला जा रहा है. सीरीज का पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने 283 रनों का लक्ष्य दिया है. 

INDW vs AUSW 1st ODI : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज खेला जा रहा है. सीरीज का पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने 283 रनों का लक्ष्य दिया है. 

भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भारत के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेल रही है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. जवाब में भारतीय टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 282 रन बनाए.

जेमिमा ने ठोके 82 रन

हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और महज 1 रन बनाकर टीम ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा आउट हो गई. वहीं दूसरे छोर पर जमी यास्तिका भाटिया ने 7 चौके के साथ 49 रनों की पारी खेली. वहीं टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली. कप्तान हरमन 9, ऋचा घोष 21, दीप्ती शर्मा 21, अमनजोत कौर 20, स्नेहा राना 1 रन बनाए. वहीं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने 46 गेंदों में ही 7 चौके और 2 छक्के के साथ नाबाद 62 रनों की अर्धशतकिय पारी खेली.

मेहमान टीम नजर आई लाचार

ऑस्ट्रेलिया के लिए एशले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं डार्सी ब्राउन, मेगन शुट्ट, सदरलैंड और अलाना किंग ने 1-1 विकेट प्राप्त किए.