INDW vs AUSW, 2nd T20: 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. इस मैच में जहां टॉस जीतकर मेहमान कंगारु टीम पहले गेंदबादी करेगी. वहीं मेजबान भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
सीरीज जीतना होगा भारत का लक्ष्य
3 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में हुआ. जिसमें मेहमान टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. वहीं सीरीज का पहला मैच जीतकर जहां भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है इसके साथ ही भारतीय सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले को जीत कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को मिली थी करारी हार
भारतीय दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम भारत के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी हार दी थी. पहले टी20 मैच में जहां गेंदबाज तितास साधु ने गेंद से जलवा बिखेरा वहीं शेफाली और स्मृति के जोड़ी ने खूब रनों की कूटाई की थी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की प्लेइंग 11- एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शुट्ट
भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11- शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु