INDW vs AUSW: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी है. इस पूरे मैच में मेहमान टीम बेबस नजर आई. पहले भारतीय गेंदबाजों अपना जलवा दिखाया. तितास साधु ने ऐसा जाल बिछाया कि ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गईं. वहीं दूसरी तरफ स्मृति और शेफाली की धाकड़ बल्लेबाजी ने भारत को 9 विकेट से जीत दिला दी.
साधु ने जाल बिछाकर तोड़ दी कंगारुओं की कमर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज मुंबई में खेला गया. टॉस जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. भारतीय गेंदबाज तितास साधु ने ऑस्ट्रेलिया के शुरुआत में पहली जोड़ी तोड़कर भारत को पहली सफलता दिलाई. स्थिति ऐसी रही कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में ही 141 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 49 रनों की तेज पारी खेली. जबकि कप्तान ऐलिस हैली 8 रन बनाकर रेणुका सिंह का शिकार बनीं. वहीं एलिसे पेरी ने 30 गेंदों पर 37 रन बनाए.
स्मृति-शेफाली ने लिखी जीत की कहानी
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरू से आक्रामक तरीके से खेलती नजर आई. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना (54) -शेफाली वर्मा (64) के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के दौरान ही जीत की दास्तां लिख दिया. स्मृति के विकेट के बाद जैमिमा (6) ने आकर भारत को जीत दिला दिया.
.@JemiRodrigues with the winning runs! 😃🙌#TeamIndia win the 1st T20I by 9 wickets and take a 1⃣-0⃣ lead in the series 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 5, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/rNWyVNHrmk#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LAVr1uo3Yl
दीप्ति-श्रेयांक ने झटके 2-2 विकेट
भारतीय गेंदबाजी में तितास साधु सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं दीप्ती शर्मा और श्रेयांक पाटिल 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहीं. जबकि रेणुका और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया.