भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर ने कमाल का कैच पकड़ा है. उन्होंने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से गेंद को लपक लिया. मैच वडोदरा के रीलायन्स स्टेडियम पर खेला जा रहा है. भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज विमेंस को 315 रन का टारगेट दिया है.
हरमन ने रेणुका सिंह की गेंद पर कमाल का कैच पकड़ा. एलीने ने रेणुका की फुल लेंथ गेंद को फील्डर के ऊपर से मारने की कोशिश की. मिड-ऑन पर कप्तान हरमनप्रीत मौजूद थी. गेंद उनके ऊपर से जा रही थी, लेकिन हरमनप्रीत से सही समय पर छलांग लगाकर गेंद को एक हाथ से लपक लिया. इस कैच को देखकर बाकी के प्लेयर्स खुशी से झुम उठे.
𝗣𝗹𝗮𝘆 𝗜𝘁 𝗢𝗻 𝗟𝗼𝗼𝗽!
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2024
𝙒𝙃𝘼𝙏. 𝘼. 𝘾𝘼𝙏𝘾𝙃! 😯
Absolute screamer! 👌 👌
Harmanpreet Kaur - Take A Bow 🙌 🙌
Live ▶️ https://t.co/OtQoFnoAZu#TeamIndia | #INDvWI | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Fkuyj75Ok0
रविवार को वड़ोदरा में मंधाना ने लगातार चौथी फिफ्टी लगाई. धाना ने 91 रन की पारी में 13 चौके लगाए. उपकप्तान स्मृति मंधाना ने डेब्यू कर रही प्रतिका रावल (69 में से 40 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की. हरलीन देयोल (50 गेंदों पर 44 रन), ऋचा घोष (12 गेंदों पर 26 रन) बनाए. 314 रन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर था. भारतीय महिला टीम ने यह साबित कर दिया कि घरेलू मैदान पर उनका दबदबा कायम है और यह स्कोर भविष्य में और भी बड़ी जीत की ओर इशारा करता है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, रेणुका सिंह.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
हेली मैथ्यूज (कप्तान),किआना जोसेफ़, शमैन कैंपबेल,डिएंड्रा डॉटिन, रशादा विलियम्स, ज़ायडा जेम्स, शबीका ग़ज़नबी, आलिया ऑलेन, शमिला कॉनेल, ऐफ़ी फ़्लेचर, करिश्मा रामहैरक