Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम ने किया हैरान, संजू सैमसन के लिए T20 World Cup 2024 का मौका भी खत्म?

Team India for Australia T20 Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारत की टी20 टीम की घोषणा कर दी है. ये टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू होने जा रही है. इस टीम में संजू सैमसन की गैरमौजूदगी ने हैरान किया है.

Antriksh Singh

वर्ल्ड कप 2023 के बाद बीसीसीआई ने भारत की टी20 टीम की घोषणा कर दी है. ये टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू होने जा रही है पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुनी गई है. इस टीम में संजू सैमसन की गैरमौजूदगी ने हैरान किया है.

संजू सैमसन फिर बाहर!

संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर रखा था. अब टी20 में उनको लेने की पूरी उम्मीद थी पर ये फैसला फैंस को हैरान कर रहा है.

इतना ही नहीं, इस टीम में युजवेंद्र चहल भी बाहर हैं. चहल को भी ऐन मौके पर वनडे वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया था. अब लगता है चहल और सैमसन जैसे खिलाड़ियों के लिए भारतीय क्रिकेट में वापसी के रास्ते और भी मुश्किल हो गए हैं.

चहल और सैमसन को लेकर चयनकर्ताओं ने बना लिया मन

संजू सैमसन अब वनडे का हिस्सा नहीं हैं. वे एशियन गेम्स का भी हिस्सा नहीं थे. अब वे टी20 का भी हिस्सा नहीं हैं. ये सब चीजें इशारा करती हैं कि भारतीय चयनकर्ताओं ने सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर रखने का मन बना लिया है.

ये वर्ल्ड कप अगले साल जून में होना है, जिसकी तैयारियों में अधिक समय नहीं बचा है. अब सैमसन के लिए एकमात्र वापसी की राह आईपीएल 2024 के जरिए ही बची हुई है जहां पर चमत्कारिक प्रदर्शन करने के बाद सैमसन को टीम इंडिया में नाटकीय एंट्री मिल सकती है.

 

श्रेयस अय्यर की वापसी हुई

लेकिन ये सब इतना आसान नहीं लगता है. क्योंकि कुछ पुराने खिलाड़ी टीम में लौटने लगे हैं. श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है और वे उप-कप्तान बनाए गए हैं. सूर्यकुमार यादव इस टीम के कप्तान हैं. अय्यर को अंतिम दो टी20 के लिए चुना गया है. वे शुरुआती तीन मैचों में रेस्ट पर रहेंगे. ऐसे में इन मैचों में रुतुराज गायकवाड़ उप-कप्तान रहेंगे.

अक्षर पटेल भी वापस आए

बाकी उम्मीद के मुताबिक इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. तेज गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा भी वापस आ गए हैं. अक्षर पटेल की भी चोट के बाद वापसी हुई है. पटेल ने वर्ल्ड कप 2023 मिस किया था.

इसके अलावा इस टीम में एशियन गेम्स खेलने गए रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार