INDW Vs PAKW: श्रीलंका के दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप का लीग मुकाबला खेला गया. पाकिस्तानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 109 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने 14.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करके पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया.
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद धांसू रही. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने टीम को धाकड़ शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने 9.3 ओवर में 85 रन जोड़ दिए.
Bowlers, openers give India a breezy win in their first outing👏
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 19, 2024
LIVE: https://t.co/kaef7IslBN | #INDvPAK pic.twitter.com/RRFzjuMPt2
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की महिला टीम पर शानदार जीत दर्ज की. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की धांसू पारी ने 109 रनों के लक्ष्य को बहुत ही छोटा कर दिया. शेफाली ने 29 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली.
दूसरी ओर स्मृति मंधाना ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली. मंधाना ने 31 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं दयालन हेमलता ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम को जीत दिलाई.
पाकिस्तान की टीम ताश पत्तों की तरह बिखर गई. दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गिरा. पूजा वस्त्रकार ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने गुल फिरोज को हरमनप्रीत के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. वहीं, पाकिस्तान का दूसरा विकेट चौथे ओवर में मुनीबा अली के रूप में गिरा. मुनीबा को भी पूजा ने चलता किया. भारत के सभी गेंदबाजों ने आज अपना जादू दिखाया. दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
भारत की ओर दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट चटकाए. वहीं, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह और श्रेयांका पाटिल ने 2-2 विकेट चटकाए.
इस मैच को जीतकर भारत अपने ग्रुप में नंबर वन पर आ गया है. नंबर 2 पर नेपाल है. उसने UAE को हराया था. वहीं, इस मैच को हारकर पाकिस्तान अंतिम स्थान पर है.